India News (इंडिया न्यूज), India Pakistan Relations : पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत किसी भी हाल में पाकिस्तान को आतंकवाद के मसले में छोड़ना नहीं चाहता है। मोदी सरकार की तरफ से वो सारे कदम उठाए जा रहे हैं, जिससे पाक का आतंक को लेकर असली चहरा सभी के सामने आ जाए। अब इसी कड़ी में सुरक्षा परिषद में पाक को घेरने के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल बनाया गया है।

बता दें कि इस वक्त पाकिस्तान मौजूदा में सुरक्षा परिषद का अस्थाई सदस्य है। उसका कार्यकाल 2026 के अंत तक खत्म होगा। इसके लिए भारत ने अपने सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल में उन 5 देशों के दौरे को भी शामिल किया है जो अगले साल सुरक्षा परिषद के सदस्य बनेंगे। इससे आतंकवाद पर पाक को घेरा जा सके।

क्या है भारत का प्लान?

भारत ने पाकिस्तान को बेनकाब करने के लिए 7 सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल बनाया है, जिसमें से 3 प्रतिनिधिमंडल पहले ही अपने गंतव्य के लिए रवाना हो चुके हैं। इस रणनीति के पीछे भारत का फोकस पाकिस्तान को मजबूत तरीके से तब तक घेरे रखना है जब तक वो सुरक्षा परिषद का अस्थाई सदस्य है।

इसी कड़ी में भारत का सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल सुरक्षा परिषद के मौजूदा 15 सदस्य देशों में 12 देशों में तो जा ही रहा है, इसके अलावा 5 उन देशों में भी जा रहा है जो अभी सुरक्षा परिषद के सदस्य न हो लेकिन अगले साल की शुरुआत में दो साल के लिए बन जायेंगे। ये सदस्य देश होंगे – लातविया, डेमोक्रेटिक रिपब्लिक ऑफ कांगो, बहरीन, साइबेरिया और कोलंबिया।

UNSC में चीन करता है पाक की मदद

वैसे तो हमेशा से ही UN में चीन पाकिस्तान की मदद करता आया है। उसने हमेशा आतंकवाद के मुद्दे पर उसकी मदद की है। यही वजह है कि भारत का सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल चीन नहीं जा रहा है। इस मुहिम में भारत ने चीन को भी अलग रखा है और सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल चीन में नहीं भेजा है।

जानकारी के लिए बता दें कि ये पांच राष्ट्र एक जनवरी, 2026 से 31 दिसंबर, 2027 तक UNSC के अस्थाई सदस्य रहेंगे और मौजूदा में UNSC का अस्थाई सदस्य पाकिस्तान 31 दिसंबर 2026 तक UNSC का सदस्य रहेगा।

‘इसमें कुछ भी गलत नहीं ….’, डीके शिवकुमार ने मंत्री जी परमेश्वर का किया बचाव, रान्या राव को शादी का तोहफा देने पर कह डाली बड़ी बात

ज्योति-दानिश ने कर लिया था निकाह? अन्य जासूसों से भी यूट्यूबर के संबंध! हो गया बड़ा खुलासा, जान आपके भी होश उड़ जाएंगे