Fire Broke Out In The Shanty: उत्तर प्रदेश के मऊ में कोपागंज थाना क्षेत्र के शाहपुर गांव में मंगलवार रात करीब 9 बजकर 30 मिनट पर मड़ई में आग लग गई। जिसमें एक ही परिवार के 5 लोगों की जिंदा जलकर मौत हो गई है। मड़ई में आग लगने की वजह फिलहाल सामने नहीं आई है।
मड़ई से अचानक निकलने लगीं आग की लपटें
बता दें कि शाहपुर गांव की निवासी गुड़िया राजभर (32) की शादी दोहरीघाट निवासी रमाशंकर के साथ हुआ था। गुड़िया 5 साल से अपने 8, 10 और 12 साल के बच्चों और बहन की 14 साल की बेटी के साथ अपने मायके शाहपुर में रहती थी। मड़ई में मंगलवार रात को अचानक से आग की लपटें निकलने लगीं।
मड़ई में मौजूद सभी लोगों की मौत
जिसके बाद मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने आग बुझाने की कोशिश की। मामले की सूचना मिलते ही सदर SDM हेमंत चौधरी, कोपागंज SO अमित मिश्रा और घोसी सीओ उमाशंकर उत्तम मौके पर पहुंचे। करीब 30 मिनट बाद आद पर काबू पाया गया। लेकिन तब तक मड़ई में मौजूद सभी लोगों की मौत हो गई थी।
मामले की छानबीन में जुटी पुलिस
जिसके बाद पांचों लोगों के शव बाहर निकाले गए। कोपागंज SO ने जानकारी दी है कि इस घटना में 5 लोगं की जम चली गई है। डीएम अरुण कुमार ने जानकारी दी है कि फिलहाल आग लगने के कारणों का पता किया जा रहा है। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
Also Read: Earthquake: नेपाल में एक घंटे के अंदर दो बार आया भूकंप, 4.7 और 5.3 मापी गई तीव्रता