इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली: इंटरनेट के जमाने में हार कोई तेज़ स्पीड चाहता है और ऐसे उपभोग्ताओ के लिए एक अच्छी खबर सामने आई है। जल्द ही भारतीय 5g इंटरनेट सेवा का लाभ उठा सकेंगे। केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहां कि भारत में मार्च 2023 से ही इंटरनेट की स्पीड 4 जी से बढ़ाकर 5 जी कर दी जाएगी। जिसकी स्पीड 10 गुना ज्यादा होगी। जिसके लिए केंद्र सरकार ने 20 साल के लिए 5 स्पेक्ट्रम की नीलामी की मंजूरी दे दी है। जिस बीच लोगो में ये सवाल उठ रहे है कि आखिर 5 जी इंटरनेट के लिए हमें कितने का रीचार्ज करवाना होगा। ये सेवा उनके कब प्राप्त होगी।

5 जी इंटरनेट की शुरुआत करने वाली कंपनिया

भारत की 3 टेलीकॉम कंपनियां 5 जी इंटरनेट स्पीड पर काम कर रही है जिसमें एयरटेल, रिलायंस, जियो, वोडाफोन और आइडिया जो की इस प्रोजेक्ट पर काम कर रही है। 5 जी इंटरनेट कि शुरूआत के लिए आखिरी फैसला टेलीकॉम रेगुलेटरी अथॉरिटी ऑफ़ इंडिया को लेना है। 5जी इंटरनेट की शुरूआत इसलिए नही हो पाइ क्योकि स्पेक्ट्रम की नीलामी नहीं होने के कारण यह प्रोजेक्ट रूका हुआ था।

केंद्र सरकार ने 20 साल के लिए 5 स्पेक्ट्रम की नीलामी की मंजूरी दे दी है। जिसमें 5 जी इंटरनेट को शुरू करने की तैयारी चल रही है। एक रिपोर्ट के अनुसार देश के 13 शहरो में 5 जी इंटरनेट की शुरूआत की जाएगी जिसमें चंडीगढ़, दिल्ली, लखनऊ, गुरुग्राम, अहमदाबाद, जामनगर, कोलकाता, हैदराबाद, गांधीनगर, मुंबई, पुणे, बेंगलुरु, चेन्नई शामिल है।

भारत में कितनी होगी 5 जी डेटा पैक की कीमत

भारत में 5जी इंटरनेट की शुरूआत तीन टेलीकॉम कंपनियां दवारा की जा रही है जिसमें जियो, एयरटेल और वीआई शामिल है जिसमें अभी तक किसी भी कंपनी ने अब तक अपने 5जी डेटा प्लान की कीमतों के बारे में किसी भी प्रकार की कोई जानकारी नही दी है। इसलिए भारत में 5जी डेटा पैक कितने के होगे बता पाना मुश्किल है। अभी तक दुनिया के जिन देशो में 5जी इंटरनेट सुविधा शुरू हो चुकी है वहां से हम एक ट्रेंड जरूर समझा जा सकता है।

5जी इंटरनेट को दुनिया में सबसे पहले शुरू करने वाला देश साउथ कोरिया है जिसने दिसंबर 2018 में 5 जी सर्विस को शुरू किया जिसके बाद 2019 में स्विट्जरलैंड यूके और अमेरिका ने भी 5जी लॉन्च कर दिया। जिसमे अभी तक 61 से ज्यादा देशों में 5जी लॉन्च हो चुकी है। ये डेटा दूनिया की सबसे बड़ी टेलीकॉम कंपनियों के 4जी और 5जी डेटा पैक के एक महीने का अनलिमिटेड पैक के आंकडे है।

जानिए क्या है 5जी और 4जी सेवा में अंतर

दुनिया में टेलीकॉम कंपनियों के अनलिमिटेड 5 जी डेटा पैक 4जी डेटा से महंगे है सभी बड़ी कंपनियो ने अपने डेटा पैक 10%- 40% तक बढाएं हुए है। भारत में भी 5जी के शुरू डेटा पैक भी 10%-40% तक बढ़ सकते है। 5जी इंटरनेट की पांचवीं जेनरेशन है 5जी वायरलेस सिंगनल्स को ट्रांसमिट करने के लिए अलग तरह से टावर खडे होते है। जो हमें तरंगो की हाई स्पीड इंटरनेट सेवा मुहैया कराती है।