India News (इंडिया न्यूज़), Surendra Matiala Case, दिल्ली: सुरेंद्र मटियाला हत्याकांड में दिल्ली पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। दिल्ली भाजपा किसान मोर्चा के नेता सुरेंद्र मटियाला हत्याकांड में पुलिस ने छह आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है। गिरफ्तार किए गए आरोपियों में दो नाबालिग भी शामिल हैं।

गैंगस्टर कपिल सांगवान से जुड़ा है शूटर योगेश

डीसीपी द्वारका हर्षवर्धन मंडावा ने मामले को लेकर बताया, “शूटर योगेश हरियाणा के झज्जर जिले का निवासी है। वह फरार गैंगस्टर कपिल सांगवान के साथ जुड़ा हुआ है। मकसद स्पष्ट होगा जब हम मुख्य साजिशकर्ता को पकड़ेंगे।”

नंदू गैंग ने ली हत्या की जिम्मेदारी

बता दें कि मटियाला इलाके में 14 अप्रैल को 60 वर्षीय सुरेंद्र मटियाला की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद से ही द्वारका पुलिस हत्यारों की तलाश में जुटी हुई थी। बीजेपी नेता की हत्या की जिम्मेदारी एक सोशल मीडिया पोस्ट के जरिए कपिल सांगवान उर्फ नंदू गैंग ने ले ली।

Also Read: ‘हम देश में बंटवारा नहीं चाहते…अपनी जान दे दूंगी लेकिन…’, ममता बनर्जी ने ईद के मौके पर किया वादा