India News (इंडिया न्यूज),6 years of Pulwama Attack: 14 फरवरी, 2019 वो तारीख है जिसे देश कभी नहीं भूल सकता। पुलवामा आतंकी हमले को भले ही 6 साल बीत गए हों। लेकिन इसकी पीड़ा और दर्द आज भी लोगों के जेहन में ताजा है। जम्मू-कश्मीर के श्रीनगर-नेशनल हाईवे पर केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (CRPF) का काफिला जम्मू से श्रीनगर जा रहा था। इसी दौरान अवंतीपोरा के गोरीपोरा के पास एक कार काफिले में शामिल बसों के ठीक बगल से गुजर रही थी। सेना के जवान बार-बार कार सवार को काफिले से दूर रहने को कह रहे थे। लेकिन कार सवार इस घोषणा को अनसुना कर रहा था। इससे पहले कि जवान कुछ समझ पाते, कार ने काफिले में शामिल बस को टक्कर मार दी।

जिसके बाद जोरदार धमाका हुआ और इस हमले में 40 जवान शहीद हो गए। यह हमला कैसे हुआ और बाद में भारत ने क्या कार्रवाई की और कैसे भारतीय जवानों ने पाकिस्तान में बैठे जैश के आतंकियों को चुन-चुन कर मारा, आइए पुलवामा हमले के 6 साल पूरे होने पर विस्तार से जानते हैं।

14 फरवरी 2019 को हुआ था हमला

आतंकवादियों ने श्रीनगर नेशनल हाईवे पर अवंतीपोरा के गोरीपोरा में यह हमला किया था। सीआरपीएफ के काफिले में 60 से ज्यादा सैन्य वाहन थे। इन वाहनों में करीब 2547 जवान मौजूद थे। जिस कार से वाहनों की टक्कर हुई, वह विस्फोटकों से भरी हुई थी। जैसे ही कार सैन्य बसों से टकराई, जोरदार धमाका हुआ। यह धमाका इतना खतरनाक था कि इसकी आवाज कई किलोमीटर दूर तक सुनाई दी। उस दौरान पुलवामा के आसपास का माहौल आग और धुएं से भर गया था। हमले में 40 जवान शहीद हो गए थे।

जैश-ए-मोहम्मद ने ली जिम्मेदारी

अवंतीपोरा में हुए इस हमले की जिम्मेदारी जैश-ए-मोहम्मद ने ली है। धमाका इतना शक्तिशाली था कि कई बसें बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गईं। पाकिस्तान के आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। इस हमले ने देश को अंदर तक हिलाकर रख दिया है। आतंकियों की इस हरकत ने भारतीयों की आंखों में आंसू ला दिए हैं और अब सबकी निगाहें जवाबी कार्रवाई पर टिकी हैं।

सर्जिकल स्ट्राइक और पाकिस्तान को सबक

पुलवामा में हुए आतंकी हमले के ठीक 12 दिन बाद भारत ने 25 फरवरी की देर रात पाकिस्तान के बालाकोट में एयरस्ट्राइक की। इस हमले में सेना ने करीब 300 पाकिस्तानी आतंकियों को मार गिराया। सरकार के दावे के मुताबिक, वायुसेना के 2 हजार विमानों ने इलाके में आतंकी कैंपों पर करीब एक हजार किलो बम गिराए। पाकिस्तान को इस कार्रवाई की भनक तक नहीं लगी। इस हमले को बालाकोट एयर स्ट्राइक नाम दिया गया।

PM Modi के Trump से मिलते ही भारत को मिली बड़ी जीत, जल्द देश लाया जाएगा 26/11 मुंबई हमले का आरोपी, अब खुलेगी ISI की पोल

विंग कमांडर अभिनंदन

इस ऑपरेशन के दौरान भारत के मिग-21 बाइसन लड़ाकू विमान ने पाकिस्तान के एक एफ-16 लड़ाकू विमान को भी मार गिराया। इस हमले में बालाकोट एयरस्ट्राइक में भारत का मिग-21 लड़ाकू विमान क्षतिग्रस्त होकर पाकिस्तान में गिर गया और उसमें मौजूद विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान को पाकिस्तानी सेना ने पकड़ लिया। हालांकि, 1 मार्च 2019 को पाकिस्तान ने अभिनंदन वर्धमान को रिहा कर दिया और भारत सरकार ने अभिनंदन वर्धमान को ‘वीर चक्र’ से सम्मानित किया।

उत्तर भारत में ठंड की वापसी, तेज़ हवाओं संग मौसम में बड़ा बदलाव! जानें वेदर अपडेट