India News (इंडिया न्यूज), 7 MPs to Lead India After Operation Sindoor: आतंकवाद के खिलाफ भारत की लड़ाई जारी है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत के 7 सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल इस महीने के अंत में संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद (यूएनएससी) के सदस्यों समेत प्रमुख साझेदार देशों का दौरा करने जा रहे हैं। ये सातों प्रतिनिधिमंडल आतंकवाद के खिलाफ भारत की जीरो टॉलरेंस नीति को दुनिया के सामने रखेंगे। इनमें अलग-अलग पार्टियों के सांसद शामिल हैं। सात सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडलों में कांग्रेस से शशि थरूर, भाजपा से रविशंकर प्रसाद, जदयू से संजय कुमार झा, भाजपा से बैजयंत पांडा, द्रमुक से कनिमोझी करुणानिधि, राकांपा से सुप्रिया सुले और शिवसेना से श्रीकांत एकनाथ शिंदे शामिल हैं। भारत का प्रतिनिधिमंडल पाकिस्तान के झूठ को उजागर करेगा और बताएगा कि पाकिस्तान ने आतंकियों को पनाह दी हुई है, भारत के पास इसके पुख्ता सबूत हैं।

इस वजह से चलाया गया था ऑपरेशन सिंदूर

पाकिस्तान में पनप रहे आतंकवाद को खत्म करने के लिए ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया था। इस दौरान पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया, जिसमें 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। पाकिस्तान लगातार कहता रहा है कि उसने कई साल पहले ही देश से आतंकवाद का खात्मा कर दिया है। अब भारत दुनिया के सामने इस झूठ को उजागर करेगा और पाकिस्तान में आतंकी समूहों के अस्तित्व का सबूत भी देगा। भारत का यह प्रतिनिधिमंडल दुनिया को बताएगा कि किस तरह पाकिस्तान ने आतंकवाद को बढ़ावा दिया है और उसका इस्तेमाल भारत के खिलाफ कर रहा है।

हरियाणा में बैठा था हाफिज सईद का आदमी, जब लगा हत्थे तो खोलकर रख दी पाकिस्तान की अगली साजिश की पोल

भारतीय सेना ने लिया बदला

आपको जानकारी के लिए बता दें कि, 22 अप्रैल को पहलगाम आतंकी हमले के बाद ऑपरेशन सिंदूर चलाया गया था। इस आतंकी हमले में 26 पर्यटकों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। इसके बाद 7 मई की रात को भारत ने जवाबी कार्रवाई में ऑपरेशन सिंदूर चलाया और पीओके में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाकर उन्हें पूरी तरह से नष्ट कर दिया। इसके बाद पाकिस्तान ने आरोप लगाया कि भारत ने निर्दोष लोगों, मस्जिदों और बच्चों को निशाना बनाया, जो पूरी तरह से झूठ था। भारतीय सेना ने स्पष्ट किया कि ऑपरेशन सिंदूर का उद्देश्य केवल आतंकवाद को खत्म करना था और आम नागरिकों को निशाना नहीं बनाया गया।

‘पैंट में पेशाब करना पड़ेगा’, डायरेक्टर ने एक्ट्रेस से की थी इतनी घिनौनी डिमांड, फिर भी खुशी-खुशी मानी बात, किस्सा सुन खड़े हो जाएंगे रोंगटे