डिजिटल डेस्क: बिहार में आज एक बड़ा नाव हादसा हो गया. पटना के मनेर थाना क्षेत्र के महावीर टोला घाट पर गंगा घाट पर नदी पार कर के दियारा में जानवरो के लिए चारा लाने गए थे. नाव पर कुल 14 लोग सवार थे. जिसमे से 7 लोग तैरकर बाहर निकल आए. वही लेकिन 7 लोग अभी भी लापता हैं.
घटना की जानकारी मिलते ही पुलिस प्रशासन मौके पर पहुंच राहत बचाव कार्य जुट गई है. वही मनेर थाना के एएसआई का कहना ने बताया कि मानेर में नाव पलटने से 7 लोग लापता हुए है बचाव कार्य जारी है. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची नाव किनारे पर आकर डूब गई.नाव में 14 लोग सवार थे जिनमें से 7 लोग तैर कर बाहर आ गए और 7 लोग डूब गए जिनकी NDRF द्वारा तलाश की जा रही है.
14 लोग थे सवार
आपको बता दें कि ये हादसा उस दौरान हुआ जब सभी लोग नाव पर सवार होकर जनवरों का चारा लेकर वापस आ रहे थे. नाव जैसे ही किनारे पर आई वो अनियंत्रित होकर पलट गई. नाव पर कुल 14 लोग सवार थे जिसमे से 7 लोगों को तैरने आता था वो बाहर आ गए बाकी 7 लोगो की तलाश पुलिस और एनडीआरएफ कर रहा है. मौके पर पुलिस बल तैनात है. आपको बता दें कि अभी तक डूबने वालों में से किसी की कोई खबर नही मिली है. रेस्क्यू काम लगातार चल रहा है.