India News ( इंडिया न्यूज़ ) Ban on burqa in switzerland: हाल ही में स्विट्जरलैंड में बुर्का पहनने और चेहरा ढकने को लेकर एक बड़ा फैसला लिया गया है। बता दें, वहां की संसद ने एक नए कानून पास किया है जो काफी सख्त है। इस कानून तहत अब बुर्का पहनना और चेहरा ढकना पूरी तरह से प्रतिबंधित है। वहीं, स्विट्जरलैंड की संसद के निचले सदन ने मुस्लिम महिलाओं के बुर्का पहनने और चेहरे को ढकने पर रोक लगाने के समर्थन में मतदान किया। इस विधेयक के पक्ष में 151 वोट और विरोध में 29 वोट पड़े। लेकिन कुछ लोग अभी भी इसका विरोध कर रहे हैं।

92, 000 का लगेगा जुर्माना

स्विट्जरलैंड की संसद ने सार्वजनिक स्थानों और निजी कार्यालयों में बुर्का पहनने पर प्रतिबंध लगाने वाले नए कानून को आज संसद में सबके सामने मंजूरी दी है। इस नए कानून के उल्लंघन पर 1000 स्विस फ्रैंक (लगभग 92,000 रुपये) तक का जुर्माना लगाया जा सकता है। यह कानून पहले से ही हायर संसद द्वारा मंजूर किया जा चुका था, लेकिन अब इसे संघीय स्तर पर भी मंजूरी दे दी गई है।

ये भी पढ़े-

San Francisco: सैन फ्रांसिस्को में वाणिज्य दूतावास पर हमला करने वालों की तस्वीरें जारी, एनआईए ने लोगों से जानकारी मांगी

India-Canada: विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने कहा, ट्रूडो के दावे पर कनाडा ने नहीं दिया कोई सबूत, आरोप पूर्वाग्रह से प्रेरित

India-Canada: कनाडा को दिल्ली में राजनयिक संख्या घटाने का आदेश, MEA ने कहा- आतंकियों को सुरक्षित पनाह दिया जा रहा है

CAA: यूएन में हुए बैठक में भारत ने उठाया शरणार्थियों का मुद्दा,सीएए को लेकर बातें जारी, जानिए पूरी खबर

Canada Vs India: कनाडा के पीएम के बदले सुर, भारत के साथ काम करने को लेकर कही ये बातें

Pakistan Election : पाकिस्तान में अगले साल जनवरी में होंगे आम चुनाव, इलेक्शन कमीशन ने किया ऐलान