India News ( इंडिया न्यूज़ ) 9th student dies in school in Lucknow : घटना उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की है। बता दें, लखनऊ के नामी स्कूल सिटी मोंटेसरी स्कूल में एक 9वीं कक्षा के छात्र की आचानक से मौत हो गई। वहीं, डॉक्टर की शुरुआती जांच में पता चला है कि छात्र की हार्ट अटैक से मौत हुई है। इस छात्र का नाम आतिफ सिद्दीकी बताया जा रहा है। आतिफ कक्षा 9 का छात्र है। अब तक सामने आई जानकारी के मुताबिक पढ़ाई के दौरान आतिफ सिद्दीकी अचानक बेहोश होकर गिर गया था। छात्र को आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई है।

डॉक्टर ने किया मृत घोषित

बता दें की डॉक्टर ने फौरन केजीएमयू के लारी हॉस्पिटल में जाने की सलाह दी थी, उसके बाद उसे लारी हॉस्पिटल ले जाया गया। वहां छात्र को डॉक्टर ने तुरंत मृत घोषित कर दिया गया था। बता दें ये सातवें पीरियड के बीच की घटना है। इस समय टीचर नदीम का प्री पीरियड होता था, वो बच्चों के डाउट क्लियर करने के लिए गए थे। वहीं छात्र के शव को पोस्टमार्टम के लिए पोस्टमॉर्टम हाउस भेज दिया गया है।

छात्र के घर में मचा कोहराम

जैसे ही यह खबर परिजनों को दी गई तो घर में कोहराम मचा गया है। बता दें, बच्चे की मां का रो- रोकर बुरा हाल हो गया है। इस घटना के बाद से छात्र के घर वाले और स्कूल प्रशासन भी सदमें में है। स्कूल प्रशासन का कहना है कि वो हर कदम पर बच्चें के घर वालों के साथ हैं। यह घटना इतनी हृदय विदारक है कि कोई भी कुछ भी बोलने की स्थिति में नहीं है।

ये भी पढ़े-

America News : अमेरिका में दो भारतीयों को 41 महीने की हुई जेल, जानिए क्या है मामला

India-US Relations: अमेरिकी राजदूत ने बाधे तारीफों के पुल, कहा- भारत ने अब तक के सबसे अच्छी जी20 का आयोजन किया