India News (इंडिया न्यूज),Pahalgam Terror Attack: जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमलों के बाद सुरक्षाबलों को सिर्फ और सिर्फ हमले को अंजाम देने वाले मास्टरमइंड और वैज्ञानिकों की तलाश है। सुरक्षाबल लगातार बीहड़ों से लेकर दूसरी जगहों पर वैज्ञानिकों की तलाश में जुटे हुए हैं। अभी तक वैज्ञानिक का कोई सुराग नहीं मिल पाया है। इसी सिलसिले में जम्मू-कश्मीर के अनंतनाग जिलों की पुलिस ने पहलगाम हमलों से जुड़े लोगों की तलाश में बड़े पैमाने पर छापेमारी का नोटिस जारी किया है। इस दौरान पुलिस ने पहलगाम हमलों में वैज्ञानिकों की सूचना देने पर 20 लाख रुपये का इनाम देने की घोषणा कर दी है।

  • दिया जाएगा इनाम
  • पुलिस ने जारी की सूचना

सिंधु जल संधि के बाद पानी की बूंद-बूंद को तरस जाएंगे पाकिस्तान के ये 2 प्रांत

दिया जाएगा इनाम

दरअसल, पुलिस ने आतंकियों के पोस्टर भी जारी किए हैं। इस दौरान पुलिस ने कहा है कि आतंकियों के बारे में जानकारी देने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। इतना ही नहीं इसके अलावा पुलिस ने यह भी घोषणा की है कि सूचना देने वाले की पहचान पूरी तरह गुप्त रखी जाएगी। वहीँ पहलगाम पुलिस ने बुधवार को जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में पर्यटकों की बेरहमी से की गई हत्या में शामिल आतंकवादियों की हत्या में मददगार सूचना देने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा।

छोटे कमरे में निकला बचपन, क्लब में शराब बेचने को मजबूर… फिर बास्केटबॉल कोर्ट में एक्टर को मिला सच्चा प्यार, बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को छोड़ उसी से रचाई शादी

पुलिस ने जारी की सूचना

इस दौरान पुलिस ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक पोस्ट जारी करते हुए कहा, इस कायरतापूर्ण कृत्य में शामिल आतंकवादियों को मार गिराने में सहायक कोई भी सूचना देने वाले को 20 लाख रुपये का इनाम दिया जाएगा। इससे पहले दिन में सुरक्षा एजेंसियों ने बुधवार को इस आतंकी हमले में शामिल होने के संदेह में तीन लोगों के स्केच भी जारी किए थे। वहीँ दक्षिण कश्मीर के पहलगाम में ‘मिनी स्विट्जरलैंड’ कहे जाने वाले पर्यटन स्थल पर मंगलवार को आतंकियों ने हमला किया था। जसिमे लगभग 28 लोगों की मौत हो गई।

छोटे कमरे में निकला बचपन, क्लब में शराब बेचने को मजबूर… फिर बास्केटबॉल कोर्ट में एक्टर को मिला सच्चा प्यार, बड़ी-बड़ी एक्ट्रेस को छोड़ उसी से रचाई शादी