India News (इंडिया न्यूज), Amritsar: पंजाब के अमृतसर से एक दिल दहला देने वाली खबर सामने आ रही है। दरअसल, पंजाब के अमृतसर जिले के मजीठा रोड बाईपास के पास मंगलवार की सुबह साढ़े नौ बजे एक भयंकर धमाका हुआ। जिस धमाके में एक व्यक्ति के चीथड़े उड़ गए और मौत हो गई। मरने वाले के दोनों बाजू कलाइयों से उपर तक धमाके साथ उड़ गए। धमाके की आवाज सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंच और पुलिस को घटना की जानकारी दी।

Operation Sindoor के बाद मुस्लिम देशों ने पाक का छोड़ा हाथ, अब विनती करते फिर रहे शहबाज शरीफ

गैंगवार का मामला

वहीँ आपकी जानकारी के लिए बता दें, जैसे ही इस घटना की सूचना पुलिस को मिली वैसे ही आनन फानन में पुलिस ने मौके पर पहुंचकर जांच शुरू कर दी है। वहीँ शुरुआती जांच में पुलिस ने किसी गैंगस्टर या आतंकी द्वारा विस्फोट किए जाने की आशंका से इनकार किया है। वहीँ मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस इस मामले की गहन जांच कर रही है।

कबाड़ में मिले बम के टुकड़े

पुलिस को शक है कि मृतक कबाड़ का व्यापारी था और कबाड़ में मिले पुराने बम को तोड़ने के लिए उसे यहां लाया गया होगा। जैसे ही उसने बम तोड़ने की कोशिश की, बम फट गया और उसकी मौत हो गई। बम किस तरह का था, इसकी भी जांच की जा रही है। खबर आ रही है कि जो शख्स बम रखने आया था, उसी के हाथ में बम फट गया. इस घटना में युवक के हाथ पैर के बुरी तरह चीथड़े उड़ गए हैं।

ट्रंप ने नहीं तो किसने करवाया भारत-पाक सीजफायर? अब अमेरिकी सांसद ने ही खोल दी डोनाल्ड ट्रंप की पोल, सुन दंग रह गए लोग