India News (इंडिया न्यूज), Moradabad Viral Video: उत्तरप्रदेश के मुरादाबाद से एक विवादास्पद नारा लगाने का मामला सामने आया है। जिसको लेकर देश में पहले भी विवाद हो चुका है। अब उत्तर प्रदेश के मुरादाबाद में बारावफात के जुलूस के दौरान ‘सिर तन से जुदा’ के नारे लगाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वायरल वीडियो में कुछ युवक माइक को हाथ में लेकर नारे लगा रहे हैं। 16 सेकंड के इस वायरल वीडियो में कुछ लोग मिलकर ‘गुस्ताख-ए-रसूल की एक सजा, सर तन से जुदा’ के नारे लगा रहे हैं। ये मामला मुरादाबाद के बिलारी थाना क्षेत्र का बताया जा रहा है। वीडियो वायरल होने के बाद सवाल उठने लगा है कि आखिर उत्तर प्रदेश में इस तरह कौन माहौल बिगाड़ने की कोशिश कर रहा है और इन सबका मास्टरमाइंड कौन है।
इस नारे के बाद हिंदू संगठनों की नाराजगी आई सामने
सोशल मीडिया पर वीडियो वायरल होते ही हिंदू संगठन नाराज हो गए और बिलारी थाने के सामने प्रदर्शन करने लगे। इस मामले में बजरंग दल का कहना है कि नारों के जरिए समाज में डर का माहौल बनाया जा रहा है। बजरंग दल के प्रांत संयोजक गौरव भटनागर का कहना है कि बिलारी में ‘सर तन से जुदा’ के नारे जो लोग लगा रहे है, इससे समाज में भय का माहौल बनाने का प्रयास किया जा रहा है। बजरंग दल हिंदू समाज के कवच की तरह है और इस तरह के भाषण बजरंग दल बर्दास्त नहीं करेगा। अभी तो मुकदमा दर्ज कराया है। अगर सड़कों पर उतरना भी पड़े तो बड़े पैमाने पर प्रदर्शन करेंगे।
भारत से गले मिल; गर्दन काटने के फिराक में ये देश, एक तरफ PM Modi से मुलाकात दूसरी ओर भोंक रहा तलवार
पुलिस कर रही मामले की जांच
वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने वायरल वीडियो की जांच कराने की बात कही है। हालांकि अब तक पुलिस ने किसी को गिरफ्तार नहीं किया है। इस बात का पता भी नहीं चल पाया है कि वीडियो कहां का है और इसमें शामिल लोग कौन हैं। फिलहाल इस मामले में मामला दर्ज कर लिया गया है और बिलारी में माहौल को देखते हुए पुलिस पूरी तरह से अलर्ट है। मामले के सीओ बिलारी राजेश तिवारी का कहना है कि वीडियो संज्ञान मे आया है, जिसकी जांच के बाद मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।