India News (इंडिया न्यूज), Aaj Ka Mausam: राजस्थान और मध्य प्रदेश को छोड़कर जम्मू-कश्मीर, हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड और पश्चिमी हिमालयी क्षेत्र समेत देश के अधिकांश हिस्सों में शनिवार को बारिश और ओलावृष्टि हुई। उत्तर पश्चिम भारत के पहाड़ी राज्यों के ऊंचाई वाले इलाकों में बर्फबारी भी हुई। मौसम के मिजाज में आए इस बदलाव से यातायात संबंधी कुछ मुश्किलें तो बढ़ीं, लेकिन ठंडी हवाओं ने चिलचिलाती और उमस भरी गर्मी से काफी राहत दिलाई। मौसम विभाग ने उत्तराखंड समेत 20 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में आंधी, वज्रपात, बिजली गिरने और हल्की से भारी बारिश को लेकर रविवार को ऑरेंज और येलो अलर्ट भी जारी किया है।
जम्मू कश्मीर और लद्दाख में हुई भारी बारिश
भारतीय मौसम विभाग (आईएमडी) के ताजा आंकड़ों के मुताबिक, शनिवार को रेड अलर्ट के बीच जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में भारी बारिश हुई। कुछ जगहों पर बर्फबारी भी हुई। कश्मीर घाटी के गुरेज में भारी बर्फबारी के चलते कक्षा 8 तक के स्कूल बंद कर दिए गए हैं इसके अलावा छत्तीसगढ़ से लेकर कर्नाटक और केरल तथा महाराष्ट्र के कोंकण और गोवा और मराठवाड़ा क्षेत्र को छोड़कर पूर्वोत्तर के सभी सात राज्यों में बारिश दर्ज की गई।
पश्चिमी विक्षोभ के कारण बिगड़ेगा मौसम
उत्तर पश्चिमी हिमालय क्षेत्र में एक सक्रिय पश्चिमी विक्षोभ बना हुआ है तथा उत्तर पश्चिमी झारखंड और उत्तरी बांग्लादेश और आसपास के क्षेत्रों में ऊपरी और निचले क्षोभमंडल स्तर पर चक्रवाती परिसंचरण बना हुआ है। दक्षिणी हरियाणा और आसपास के क्षेत्र से उत्तरी बांग्लादेश तक एक ट्रफ रेखा भी बनी हुई है। इन मौसमी प्रणालियों के प्रभाव के कारण रविवार को जम्मू-कश्मीर से लेकर केरल और पूर्वोत्तर के सभी सात राज्यों सहित 20 राज्यों में आंधी, भारी बारिश, बिजली और ओलावृष्टि की संभावना है। जम्मू-कश्मीर, लद्दाख, उत्तराखंड और झारखंड के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है।