India News (इंडिया न्यूज),Aaj ka Mausam: उत्तर प्रदेश में एक बार फिर मौसम ने करवट बदली है। मौसम पूरी तरह बदलेगा। प्रदेश में दो दिन तक मौसम साफ रह सकता है। इस दौरान बारिश और तेज हवाएं चलने की संभावना नहीं है। हालांकि 17 अप्रैल से प्रदेश में फिर से बारिश का सिलसिला शुरू हो सकता है। लेकिन 15 और 16 अप्रैल को प्रदेश में मौसम शुष्क रह सकता है। तापमान की बात करें तो अगले 5 दिनों के दौरान अधिकतम तापमान में 2-5 डिग्री सेल्सियस की बढ़ोतरी हो सकती है। साथ ही अगले 5 दिनों के दौरान न्यूनतम तापमान में 2-4℃ की बढ़ोतरी होने की संभावना है। इस तरह आने वाले दिनों में प्रदेश में गर्मी बढ़ सकती है।
कैसा रहेगा इन इलाको मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक, मंगलवार को बांदा, चित्रकूट, कौशांबी, प्रयागराज, फतेहपुर, प्रतापगढ़, सोनभद्र, मीरजापुर, चंदौली, वाराणसी, संत रविदास नगर, जौनपुर, गाजीपुर, आजमगढ़, मऊ, बलिया, देवरिया, गोरखपुर और संत कबीर नगर में तापमान सूचकांक 50-60 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। साथ ही बस्ती, कुशीनगर, महराजगंज, सिद्धार्थनगर, गोंडा, बलरामपुर, श्रावस्ती, बहराईच, लखीमपुर खीरी, सीतापुर, हरदोई, कन्नौज, फर्रुखाबाद, कानपुर देहात, कानपुर नगर, उन्नाव और लखनऊ में तापमान सूचकांक 50-60℃ के बीच रह सकता है।
वहीं, बाराबंकी, रायबरेली, अमेठी, सुल्तानपुर, अयोध्या, अंबेडकर नगर, शाहजहाँपुर, अलीगढ़, मथुरा, हाथरस, कासगंज, एटा, आगरा, फिरोजाबाद, इटावा, जालौन, हमीरपुर, महोबा, झाँसी और ललितपुर में तापमान सूचकांक 50-60 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की उम्मीद है।
तापमान बढ़ने की संभावाना
सहारनपुर, शामली, मुज़फ्फरनगर, बागपत, मेरठ, गाजियाबाद, हापुड, गौतमबुद्ध नगर, बुलन्दशहर, औरैया, बिजनोर, अमरोहा, मुरादाबाद, रामपुर, बरेली, पीलीभीत, संभल, बदायूँ और मैनपुरी में तापमान सूचकांक 40-50 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना है। 17 अप्रैल को पश्चिमी यूपी में मौसम साफ रह सकता है। लेकिन पूर्वी यूपी में कुछ जगहों पर गरज के साथ बारिश हो सकती है। 18, 19 और 20 अप्रैल को भी राज्य में बारिश हो सकती है।