India News (इंडिया न्यूज़), Aam Aadmi Party Naveen Nishant , नई दिल्ली : आम आदमी पार्टी की राष्ट्रीय मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर एलजी पर सवाल उठाये है। दरअसल यह पूरा मामला दिल्ली विश्वविद्यालय के साउथ कैंपस में आर्यभट्ट कॉलेज से जुडा है जहाँ कॉलेज गेट के बाहर गर्लफ्रेंड को लेकर झगड़े में स्कूल आफ ओपन लर्निंग के एक छात्र की चाकू घोंपकर हत्या कर दी गई थी।

अपराधी निडर है कानून का कोई खौफ नही

आम आदमी पार्टी की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने दिल्ली की बिगड़ती कानून व्यवस्था को लेकर दिल्ली के एलजी विनय सक्सेना पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में आज फिर से एक दुखद वीडियो सामने आया है।डीयू के एक छात्र की हत्या हुई है लेकिन दिल्ली के एलजी कानून व्यवस्था को सुधारने के लिए कोई कदम उठाते नहीं दिख रहे। प्रियंका कक्कड़ ने दिल्ली के एलजी से सवाल पूछते हुए कहा कि दिल्ली में आज कुछ भी सुरक्षित नहीं है। दिल्ली में कोर्ट, हॉस्पिटल , न ही घर में लोग सुरक्षित है।कानून व्यवस्था ऐसी सरकार के पास है जो अपराध को बढ़ावा दे रही है।अपराधी निडर है। कानून का कोई खौफ नही है।एलजी से सवाल पूछे जाते है तो कोई जवाब नही देते। पुलिस की कोई जवाबदेही नही है।

प्रियंका कक्कड़ ने दिल्ली के एलजी से मांगा जवाब

आम आदमी पार्टी की मुख्य प्रवक्ता प्रियंका कक्कड़ ने दिल्ली के एलजी से जवाब मांगा की दिल्ली के एलजी बताएं की अपराध को कम करने के लिए उन्होंने क्या कदम उठाए। दिल्लीवासियो की सुरक्षा के लिए सीसीटीवी लगने के लिए भी हमें संघर्ष करना पड़ा। इसके लिए हमें धरने पर बैठना पड़ा। भारतीय जनता पार्टी को अब बसों में लगने वाले पैनिक बटन से दिक्कत हो रही है। बीजेपी चाहती है की बीजेपी का कोई अपराध में शामिल हो तो वह पकड़ा न जाए।

ये भी पढ़ें – Rahul Gandhi Birthday: कांग्रेस पार्टी ने राहुल गांधी के 53वे जन्मदिन पर दी बधाई, कहा – मोहब्बत की दुकान को जन्मदिन मुबारक हो