India News (इंडिया न्यूज), Delhi Protests: दिल्ली में शनिवार (27 अप्रैल) को आप और भाजपा की ओर से अलग-अलग मुद्दों पर विरोध प्रदर्शन किया गया। जहां आम आदमी पार्टी ने दिल्ली मेयर चुनाव में देरी के विरुद्ध में डीडीयू मार्ग पर भाजपा मुख्यालय के बाहर विरोध प्रदर्शन किया। वहीं भाजपा ने कथित भ्रष्टाचार के विरोध में दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के घर के बाहर एक साइनबोर्ड लगाया और उनसे इस्तीफे की मांग की। इस विरोध प्रदर्शन के दौरान राखी बिड़ला और अजय दत्त समेत कई आप विधायकों को पुलिस ने हिरासत में लिया। वहीं आप ने आरोप दोहराया कि उपराज्यपाल और भाजपा दलित विरोधी हैं।
एमसीडी चुनाव में देरी के खिलाफ प्रदर्शन
आप नेता राखी बिड़ला ने कहा कि, इस बार यह निश्चित है कि एक दलित व्यक्ति मेयर होगा। भाजपा ने पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति नहीं की और रातोंरात चुनाव रद्द कर दिया। मैं बीजेपी को बताना चाहता हूं कि आपके पास बाबा साहेब द्वारा लिखे गए संविधान को बदलने और दलितों के आरक्षण के अधिकार को छीनने की पर्याप्त शक्ति नहीं है। वहीं आप के मेयर पद के उम्मीदवार महेश खिची ने कहा कि चुनाव में देरी ‘तानाशाही और लोकतंत्र की हत्या के समान है। उन्होंने कहा कि देश की जनता 25 मई को अपने वोट से इसका जवाब देगी।
बीजेपी ने मांगा केजरीवाल का इस्तीफा
बता दें कि, दिल्ली भाजपा अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने फ्लैगस्टाफ रोड पर सीएम के घर के पास एक साइनबोर्ड को कुछ समय के लिए बदल दिया। जिस पर लिखा था कि शीश महल, भ्रष्टाचार का अड्डा। यह बोर्ड सीएम के सरकारी आवास की तरफ जाने वाले ट्रैफिक जंक्शन के पास लगाया गया था। सचदेवा ने कहा कि केजरीवाल को सीएम चुनने वाली दिल्ली की जनता इस बात से शर्मिंदा है कि हर दिन भ्रष्टाचार की एक नई गाथा सामने आती है। उन्होंने आगे कहा कि सीएम हाउस भ्रष्टाचार का अड्डा बन गया है। दिल्ली हाई कोर्ट ने उनकी आलोचना की है, परंतु सीएम अपने स्वार्थ और सत्ता के लालच के कारण इस्तीफा नहीं दे रहे हैं।