BJP Attack On Arvind Kejriwal: दिल्ली शराब नीति मामले आम आदमी पार्टी और भारतीय जनता पार्टी के बीच में जुबानी जंग तेज होती जा रही है। इसी के चलते आज शुक्रवार, 17 मार्च को बीजेपी प्रवक्ता सुधांशू त्रिवेदी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस में कहा, “दिल्ली शराब नीति मामले में खुद केजरीवाल भी शामिल हैं। आम आदमी पार्टी उस कुएं का पानी पी रही है जिसमें भांग पड़ी हुई है।”

सुधांशू त्रिवेदी ने दिल्ली सरकार पर लगाए आरोप

दिल्ली सरकार पर आरोप लगाते हुए सुधांशू त्रिवेदी ने कहा, “10 वर्ष के कम अंतराल में पूरे भारत की राजनीति में किसी भी राजनीतिक दल के चाल, चरित्र, चिंतन और चेहरे में इतना बड़ा बदलाव नहीं आया है। जितना कि नई राजनीति के स्वयंभू बनकर आई पार्टी ने अपने मूल्यों में परिवर्तन करके दिखाया है।”

‘मौसेरे भाई भ्रष्टाचार छुपाने के लिए फैला रहे भ्रम’

बीजेपी प्रवक्ता ने आगे कहा, “आप कई महीनों से कभी इस मुद्दे का सहारा लेकर तो कभी उस मुद्दे का सहारा लेकर ऐसा शोर-शराबा करना चाहते हैं जिससे उस सच को दबा सकें या झुठला सकें। इसी शोर-शराबे में दिल्ली को शराब में डुबो देने वाले लोग बचकर निकलने का प्रयास कर रहे हैं।” उन्होंने कहा, “नई-नवेली पार्टी से लेकर पुरानी पार्टी तक ये सारे मौसेरे भाई आपस में मिलकर अपने-अपने ​परिवार को बचाने और भ्रष्टाचार को छुपाने के लिए जनता के ​बीच में भ्रम फैलाने का प्रयास कर रहे हैं।”

Also Read: अनुराग ठाकुर ने राहुल गांधी पर कसा तंज, कहा- ‘राहुल का मतलब है R से रिग्रेटफुल…’

Also Read: ‘ये हमारी सरकार है, हवाओं से टूटते नहीं रिश्ते मेरे’, ‘AAP’ से रिश्तों पर शायराना अंदाज में बोले LG