Sanjay Singh On PM Modi: देश में केंद्रीय जांच एजेंसियों का शिकंजा पिछले कुछ दिनों से विपक्षी नेताओं पर लगातार कस रहा है। जिसके चलते विपक्ष लगातार केंद्र की मोदी सरकार को घेर रहा है। दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया शराब घोटाले मामले में तिहाड़ जेल में बंद हैं। जिसे लेकर आम आदमी पार्टी लगातार मोदी सरकार पर हमला बोल रही है। इसी बीच आज, शनिवार, 11 मार्च को AAP नेता संजय सिंह ने कहा है कि विपक्ष को मार दिया जाए, तो मोदी चैन से रह पाएंगे।

“न विपक्ष रहेगा न लोकतंत्र, बचेगी सिर्फ तानाशाही”

संजय सिंह ने ट्वीट कर कहा, “वैसे मेरा एक सुझाव था। अगर विपक्ष के सारे नेताओं का एनकाउंटर करवा दिया जाए तो कम से कम पीएम मोदी सुकून से 8 घंटे सो पाएंगे। न विपक्ष रहेगा न लोकतंत्र। बचेगी तो सिर्फ तानाशाही।” दरअसल, दिल्ली शराब नीति घोटाले मामले में CBI ने सिसोदिया को गिरफ्तार किया था। जिसके बाद इसी से जुड़े मनी लॉन्ड्रिंग के एक मामले में प्रवर्तन निदेशालय (ED) जांच कर रही है। सिसोदिया तिहाड़ जेल में पूछताछ के बाद ED ने उन्हें गिरफ्तार कर लिया था।

17 मार्च तक ED की रिमांड पर सिसोदिया

वहीं अदालत ने मनीष सिसोदिया को 17 मार्च तक के लिए ED की रिमांड पर भेज दिया है। हाल ही में सिसोदिया की गिरफ्तारी के बाद अरविंद केजरीवाल सहित 9 मंत्रियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को संयुक्त पत्र लिखा था। चिट्टी में केंद्र द्वारा जांच एजेंसियों का इस्तेमाल कर विपक्ष को दबाने की कोशिश करने का आरोप लगाया था।

जेल से सिसोदिया का संदेश

वहीं मनीष सिसोदिया ने ट्वीट कर कहा, “साहेब, जेल में डालकर मुझे कष्ट पहुंचा सकते हो, लेकिन मेरे हौसले नहीं तोड़ सकते। अंग्रेजों ने भी स्वतंत्रता सेनानियों को कष्ट दिए थे, मगर उनके हौसले नहीं टूटे।- जेल से मनीष सिसोदिया का संदेश।”

Also Read: जांच एजेंसियों की कार्रवाई पर बीजेपी का विपक्ष पर तंज, कहा- ‘बारी-बारी पकड़े जा रहे हैं सारे भ्रष्टाचारी…’

Also Read: 10 साल बाद चीन ने बदला अपना प्रधानमंत्री, राष्ट्रपति शी जिनपिंग का करीबी पद पर काबिज