India News (इंडिया न्यूज),Delhi Assembly Election:दिल्ली में विधानसभा चुनाव के लिए  बुधवार (5 फरवरी) को दिल्ली की सभी नई दिल्ली, कालकाजी, विश्वास नगर और जंगपुरा समेत 70 विधानसभा सीटों पर एक साथ वोट डाले जाएंगे।चुनाव को लेकर राजधानी में हलचल देखी जा सकती है। चुनाव जीतने के लिए सारी पार्टियों ने अपनी जान लगा दी है। इसे ही लेकर आज इंडिया न्यूज ने  आकड़े हमारे फैसला आपका में जनता से कुछ सवाल किया। जिसके जवाब कुछ इस प्रकार हैं।

Q-1 आप या बीजेपी? कौन जीत रहा है दिल्ली चुनाव ?

  • A- आप-34.00%
  • B- बीजेपी-43.00%
  • C- बहुमत किसी को नहीं-18.00%
  • D- कह नहीं सकते-5.00%

Q-2 दिल्ली चुनाव में सबसे बड़ा मुद्दा क्या है?

  • A- फ्री योजना-21.00%
  • B- भ्रष्टाचार-41.00%
  • C- यमुना सफाई-23.00%
  • D- एंटी इनकंबेंसी-13.00%
  • E- कह नहीं सकते-2.00%

Q-3 दिल्ली चुनाव में क्या महिला वोटर्स के फ़ैसले से बदलेगा ‘चुनावी खेल’?

  • A- हां-61.00%
  • B- नहीं-32.00%
  • C- कह नहीं सकते-7.00%

Q-4 दिल्ली चुनाव में झाडू-कमल की सीधी फाइट या पंजे की एंट्री से मुकाबला बेहद टाइट?

  • A- बीजेपी-आप का ही मुकाबला-65.00%
  • B- कांग्रेस से आप को नुकसान-30.00%
  • C- कह नहीं सकते-5.00%

Q-5 बीजेपी ने दिल्ली चुनाव में सीएम फेस घोषित नहीं किया, मायने क्या?

  • A- फायदा होगा-48.00%
  • B- नुकसान होगा-31.00%
  • C- कह नहीं सकते-21.00%

Viral News: ‘बाप के दो टुकड़े करो’, कलियुगी बेटों को मर चुके पिता पर भी नहीं आया तरस, अंतिम संस्कार पर कर डाली छीछालेदर
भंडारे का भोजन बना जहर, 200 से ज्यादा लोग बीमार, 60 की हालत गंभीर
पंचायत समिति की बैठक में मची अफरातफरी, इलेक्ट्रिकल इंजीनियर के सिर पर मारा जूता, अधिकारियों ने माहौल को कराया शांत