India News (इंडिया न्यूज), Abhishek Bachale Suicide Case: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में भी बेंगलुरु में अतुल सुभाष की आत्महत्या जैसा ही एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक युवक ने आत्महत्या करने से पहले फेसबुक पर लाइव होकर अपनी पत्नी और उसके परिजनों पर सनसनीखेज आरोप लगाए हैं। इस मामले में मृतक के परिजनों की शिकायत के आधार पर आरोपी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। जानकारी के मुताबिक, भोपाल के अशोका गार्डन इलाके में 25 वर्षीय युवक ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। मरने से पहले युवक ने अपनी पत्नी और ससुराल वालों पर उसे परेशान करने का आरोप लगाया।

फेसबुक पर लाइव आकर सुनाई अपनी व्यथा

उसने फेसबुक पर लाइव होकर अपनी व्यथा लोगों से साझा की, जिसमें उसने अपने कदम के लिए परिजनों से माफी भी मांगी है। मृतक की पहचान अभिषेक बचले के रूप में हुई है। उसने कुछ महीने पहले ही आरोपी महिला से प्रेम विवाह किया था। फेसबुक लाइव में पीड़ित ने कहा, “मेरी जिंदगी बर्बाद हो गई है। मैं आत्महत्या करने को मजबूर हूं। पापा मुझे माफ कर देना। मैं हमेशा के लिए जा रहा हूं। मेरी मौत के लिए मेरी पत्नी काजल, उसके माता-पिता और भाई-बहन जिम्मेदार हैं।”

महा अद्भुत…अकल्पनीय, रामनवमी पर इस तरह हुआ रामलला हुआ तिलक, दिव्य ज्योति से जगमगाया पूरा अयोध्या, देखें वीडियो

थाना प्रभारी ने क्या कहा?

अशोका गार्डन थाना प्रभारी हेमंत श्रीवास्तव ने आजतक से बात करते हुए बताया कि, मृतक ने प्रेम विवाह किया था, लेकिन परिजनों का आरोप है कि उसकी पत्नी आए दिन घर में झगड़ा करती थी। कुछ समय पहले उन्होंने महिला थाने में अभिषेक बचले के खिलाफ मामला भी दर्ज कराया था। फिलहाल मृतक के परिजनों का बयान लेकर मामले की जांच शुरू कर दी गई है। आपको बता दें कि पिछले साल दिसंबर में बेंगलुरु में एक सॉफ्टवेयर इंजीनियर ने पत्नी की प्रताड़ना से परेशान होकर आत्महत्या कर ली थी। मृतक अतुल सुभाष उत्तर प्रदेश का मूल निवासी था। उसने मरने से पहले एक लंबा वीडियो भी बनाया था, जिसमें उसने अपनी पत्नी और उसके परिजनों की करतूतों के बारे में विस्तार से बताया था।

श्रीलंका पहुंचते ही PM Modi ने दिखाया अपना जलवा, जेल में बंद 14 भारतीयों के साथ हुआ ये काम, पावर देख दंग रह गए मोहम्मद युनुस