India News ( इंडिया न्यूज़ ) Abhishek Bachchan Trolled : बॉलीवुड की पॉपुलर एक्ट्रेसेस में से एक ऐश्वर्या राय बच्चन 1 नवंबर को अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट करती नजर आई। इस खास मौके पर ऐश्वर्या राय बच्चन को उनके तमाम चाहने वालों ने जन्मदिन पर उनको शुभकामनाएं दी। वहीं उनके पति अभिषेक बच्चन ने भी एक्ट्रेस को बर्थडे पर विश किया है, लेकिन सोशल मीडिया पर एक्टर का पोस्ट देखने के बाद ऐश्वर्या के फैंस भड़क गए है। अब उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया है। अभिषेक ने जहां अपने पिता अमिताभ बच्चन के जन्मदिन के मौके पर लंबा चौड़ा पोस्ट शेयर किया था। वहीं पत्नी के बर्थ पर सिर्फ हैपी बर्थडे लिखना एक्ट्रेस को फैंस को रास नहीं आया है।
अभिषेक बच्चन हुए खूब ट्रोल
दरअसल अभिषेक बच्चन ने पत्नी ऐश्वर्या राय के जन्मदिन के मौके पर एक्ट्रेस की एक फोटो शेयर करते हुए लिखा बस “जन्मदिन मुबारक”। इसके साथ ही हर्ट और नजर वाली इमोजी शेयर की है। जिसे देखकर ऐश्वर्या के फैंस खूब भद्दे कमेंट्स कर रहे हैं। इस पोस्ट पर कमेंट करते हुए ऐश्वर्या के एक फैंन ने लिखा – कैसे पति हो तुम, वहीं तीसरे यूजर ने लिखा, “जरा सोचिए इतनी सुंदर पत्नी और पति को बस इतना ही कहना है कि जन्मदिन मुबारक हो। कई अन्य यूज़र ने लिखा- नालायक।
बहन श्वेता बच्चन से भी फैंस हुए नाराज
दरसअल, कुछ समय पहले ऐश्वर्या के फैंस अभिषेक की बहन श्वेता से नाराज हो गए थे। वहीं श्वेता बच्चन ने अपने पोस्ट में कहीं भी ऐश्वर्या का जिक्र नहीं किया था। नव्या नवेली नंदा ने पेरिस फैशन वीक में रैंप वॉक डेब्यू किया था। जिसके बाद श्वेता ने नव्या के लिए लंबा-चौड़ा पोस्ट लिखा था जिसमें उन्होंने बताया था कि कैसे वो और उनकी मां जया बच्चन इमोशनल हो गई थीं नव्या को रैंप पर देखकर।
ये भी पढ़ें – Sonali Kulkarni Birthday: सोनाली कुलकर्णी आज सेलिब्रेट कर रही अपना 49वां जन्मदिन, जानें इनसे जुड़ी कुछ दिलचस्प बातें