इंडिया न्यूज, नई दिल्ली, (Satyendra Jain) आम आदमी पार्टी की दिल्ली सरकार के मंत्री सत्येंद्र जैन के घर से 2.82 करोड़ की नगदी व सोने के बिस्किट और सिक्के बरामद किए गए हैं। प्रवर्तन निदेशालय ने कल उनके दिल्ली स्थित आवास पर छापा मारा था। मामले से जुड़े अन्य कई आरोपियों के घर भी दबिश दी गई थी। सत्येंद्र के घर से बरामद सोने के बिस्किट का वजन 1.8 किलोग्राम है।
ईडी की टीम ने कल कई ठिकानों सुबह-सुबह दबिश दी
जैन के ठिकाने से भारी मात्रा में चांदी भी मिला है। ईडी की टीम ने कल कई ठिकानों सुबह-सुबह दबिश दी थी। आज सुबह भी छापेमारी जारी रही थी। इसी दौरान कैश और गोल्ड बरामद किया गया है। मनी लांड्रिंग मामले में सत्येंद्र जैन को ईडी ने अरेस्ट किया है। इसके बाद दिल्ली की अदालत ने उन्हें 9 जून तक ईडी की हिरासत में भेजा है। ईडी ने 14 दिन की रिमांड मांगी थी।
Gold Biscuits
बीजेपी पर हमलावर आप, पार्टी ने किया पलटवार
सत्येंद्र जैन की गिरफ्तारी के बाद दिल्ली सीएम अरविंद केजरीवाल व आप के अन्य कई नेता बीजेपी पर हमलावर हैं। आप के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सदस्य संजय सिंह ने आरोप लगाया है कि केंद्र की मोदी सरकर ने दुनिया में हो रही अपनी किरकिरी से जनता का ध्यान भटकाने के मकसद से जैन के यहां छापे मारे हैं। दिल्ली बीजेपी अध्यक्ष आदेश गुप्ता ने संजय के बयान पर पलटवार कर कहा कि केजरीवाल व उनकी पार्टी के अन्य नेता सत्येंद्र जैन के खिलाफ ईडी की कार्रवाई से बौखला गए हैं और इसी कारण वे इस तरह की बयानबाजी कर रहे हैं।
मंत्री के घर से बरामद कैश
ये भी पढ़े : सुरक्षा बलों ने कुपवाड़ा में मार गिराए लश्कर के दो आतंकी
ये भी पढ़े : रिश्वत के आरोप में पंजाब के पूर्व कैबिनेट मंत्री साधु सिंह धर्मसोत गिरफ्तार
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
Connect With Us : Twitter | Facebook | Youtube