India News (इंडिया न्यूज),Abu Azmi on Loudspeakers: लाउडस्पीकर को लेकर अब एक बार और पक्ष-विपक्ष में विवाद छिड़ गया है। जिस पर चिंता जाहिर करते हुए, अब समाजवादी पार्टी के विधायक अबू आज़मी ने महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से मुलाकात की और लाउडस्पीकर पर हो रही राजनीति को लेकर चिंता जताई। इस दौरान उन्होंने कहा कि, बीजेपी नफरत की राजनीति कर रही है और सिर्फ एक धर्म को निशाना बनाया जा रहा है। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने भाजपा नेता किरीट सोमैया पर निशाना साधा और कहा कि, “किरीट सोमैया जैसे नेता इस मुद्दे पर चुनिंदा बातें कर रहे हैं, जबकि सुप्रीम कोर्ट का आदेश साफ है कि, डेसिबल सीमा सभी धर्मों के लिए है, किसी एक धर्म के लिए नहीं।
पक्षी नहीं, फिर भी इन 6 जीवों के पास है उड़ने का हुनर
BJP पर साधा निशाना
वहीँ इसके बाद, अबू आजमी ने मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस से उच्च स्तरीय बैठक बुलाने की अपील भी कर डाली। इस दौरान सपा विधायक ने कहा, मैं खुद मौलानाओं और मस्जिद से जुड़े जिम्मेदार लोगों को बुलाकर नियमानुसार कार्रवाई करने के लिए तैयार हूं। इसके अलावा उन्होंने विदेश मंत्री एस जयशंकर के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त की। एस जयशंकर के ‘भारत परमाणु ब्लैकमेल के आगे नहीं झुकेगा’ वाले बयान पर सवाल उठाते हुए समाजवादी पार्टी के नेता ने कहा, अगर आप नहीं झुके तो अमेरिका के कहने पर आपने युद्ध विराम क्यों करवाया? ये झुकना नहीं तो क्या है? आपको उस समय जवाब देना चाहिए था- पूरा देश सरकार के साथ खड़ा था।
ममता बनर्जी को लेकर कही बड़ी बात
ममता बनर्जी का समर्थन कर BJP पर सपा नेता ने जमकर निशाना साधा। जिसके चलते पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होने पर अबू आजमी ने कहा, ममता बनर्जी ने जो फैसला लिया है, वह उनका फैसला है, लेकिन यह भी सच है कि भाजपा उन्हें दबाने और परेशान करने की पूरी कोशिश कर रही है।