India News (इंडिया न्यूज),Pahalgam Terror Attack: पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से ही देशभर में बवाल मचा हुआ है। हर तरफ मातम का माहौल है तो वहीं कहीं न कहीं मुस्लिम समाज में भी आक्रोश देखने को मिला। पहलगाम हमले के खिलाफ देश के कोने कोने से हिंदू मुस्लिम ने साथ मिलकर आवाज उठाई। वहीं पहलगाम आतंकी हमले को भी लेकर राजनीति तेज हो गई है। इसी बीच महाराष्ट्र के सपा विधायक अबू आज़मी का बड़ा बयान सामने आया हैं दरअसल, उन्होंने अपनी नाराज़गी ज़ाहिर करते हुए सवाल किया है कि पहलगाम हमले के बाद भारत के मुसलमानों को निशाना क्यों बनाया जा रहा है। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूरे देश के लोगों ने, हर जाति और धर्म के लोगों ने, कश्मीर के पहलगाम में जो कुछ हुआ उसकी खुलकर निंदा की है। ख़ास तौर पर भारत के मुसलमान चिल्ला रहे हैं कि हम भारत सरकार के साथ हैं, सरकार को आतंकवाद के ख़िलाफ़ सख्त से सख्त कार्रवाई करनी चाहिए।

किसके डर से पाक के बदले बोल, जंग को लेकर पाकिस्तान के रक्षा मंत्री ने दिया ऐसा बयान, सुन हैरान रह गए मुसलमान

अबु आजमी ने बताया आतंकियों का मकसद

इतना ही नहीं इस दौरान अबू आज़मी ने कहा, कि “आतंकवादियों ने उनकी जाति (धर्म) पूछकर उन्हें वहीं मार डाला। आज भारत में क्या हो रहा है? जब से ये सरकार आई है, हिंदू-मुस्लिम बनाया जा रहा है। इतना ही नहीं इस दौरान उन्होंने कहा कि ऐसा लगता है कि आतंकवादियों को पता था कि अगर उन्होंने इस बारे में बात की तो देश में अशांति फैल जाएगी। यहां के लोग हिंदू-मुसलमानों को आपस में लड़ा रहे हैं। जबकि आदिल और नजाकत ने जिस तरह से वहां काम किया, वहां गए सभी लोग चिल्ला रहे हैं कि वहां के मुसलमानों ने उनकी बहुत मदद की।

मुसलमानों पर जुल्म क्यों?

साथ ही अभी आजमी ने आगे कहा, हिंदुस्तान के मुसलमानों पर क्यों अत्याचार हो रहे हैं? खबर आई कि आगरा में एक गौरक्षा समूह ने एक मुसलमान को मार दिया और कहा कि अगर 26 मारे गए हैं, तो 2600 मारे जाएंगे। मुसलमानों ने कहां किसी को मारा है? हिंदुस्तान के मुसलमानों ने किसी को नहीं मारा है। अगर किसी ने किसी को मारा है, तो उसे मार दे! हमें क्यों परेशान किया जा रहा है? कल दादर में दुकानदारों को बुरी तरह पीटा गया। ऐसी घटनाएं देश के हर कोने में हो रही हैं।

‘घर में नया मेंबर, दिलों पर कब्जा’, 23 साल की उम्र में तीसरी बार बिन ब्याही मां बनीं ये हसीना! अकेले पाल रही बच्चे