India News (इंडिया न्यूज),abu azmi:औरंगजेब की तारीफ करना महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आजमी को महंगा पड़ गया। उन्हें विधानसभा से निलंबित कर दिया गया है। मानखुर्द शिवाजी नगर सीट से विधायक आजमी को विधानसभा के मौजूदा सत्र से निलंबित कर दिया गया है। डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा था कि उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार (5 मार्च) को कहा था कि अबू आजमी के बयान से महाराष्ट्र की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं और इसके लिए उन्हें कड़ी सजा दी जाएगी। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और उन्हें निलंबित किया जाएगा।

बयान को वापस लेते हुए मांगी माफी

बता दें कि सपा विधायक अबू आजमी ने औरंगजेब को लेकर दिए गए अपने बयान को वापस लेते हुए मंगलवार (5 मार्च) को माफी मांगी थी। अबू आजमी ने अपने बयान पर सफाई देते हुए सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर लिखा, “मेरे शब्दों को तोड़-मरोड़ कर पेश किया गया है। मैंने औरंगजेब रहमतुल्लाह अलीह के बारे में वही बात कही है, जो इतिहासकारों और लेखकों ने कही है।”

मानखुर्द शिवाजी नगर से विधायक अबू आजमी ने आगे लिखा, ”मैंने छत्रपति शिवाजी महाराज, संभाजी महाराज या किसी अन्य महापुरुष के बारे में कोई अपमानजनक टिप्पणी नहीं की है। लेकिन फिर भी अगर मेरे बयान से किसी को ठेस पहुंची है तो मैं अपने शब्द, अपना बयान वापस लेता हूं।”

औरंगजेब की तारीफ में क्या कहा?

आपको बता दें कि इससे पहले सोमवार (3 मार्च) को सपा नेता अबू आजमी ने मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ की थी।इसके बाद देश में बयानों का दौर शुरू हो गया था. अबू आजमी ने कहा था, ”औरंगजेब एक न्यायप्रिय राजा था। उसके कार्यकाल में ही भारत सोने की चिड़िया बना। मैं औरंगजेब को क्रूर शासक नहीं मानता। औरंगजेब के समय में धर्म की नहीं, शासन की लड़ाई थी, हिंदू-मुसलमानों की लड़ाई नहीं थी। औरंगजेब ने अपने कार्यकाल में कई हिंदू मंदिरों का निर्माण कराया। औरंगजेब के बारे में गलत इतिहास दिखाया जा रहा है।”

 

हिंदुओं की शादी में मुस्लिम रसोइये ने रोटी से फैलाया थूक जिहाद? Video सामने आने के बाद मिली ऐसी सजा…कांप जाएंगी 7 पुश्तें

हरियाणा में नकली बीज बेचने वालों की खैर नहीं, अब गैर-जमानती अपराध, होगी दो साल की कैद और इतने लाख का जुर्माना

बदली जाएंगी बिजली की पुरानी और कम लोड वाली तारें, हर जिले में ड्राइविंग स्कूल भी होंगे स्थापित : अनिल विज