India News (इंडिया न्यूज), Abu Azmi Latest News : औरंगजेब की तारीफ करना महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आजमी को महंगा पड़ गया। उन्हें विधानसभा से निलंबित कर दिया गया है। मानखुर्द शिवाजी नगर सीट से विधायक आजमी को विधानसभा के मौजूदा सत्र से निलंबित कर दिया गया है। डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने कहा था कि उनके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने मंगलवार (5 मार्च) को कहा था कि अबू आजमी के बयान से महाराष्ट्र की धार्मिक भावनाएं आहत हुई हैं और इसके लिए उन्हें कड़ी सजा दी जाएगी। उनके खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी और उन्हें निलंबित किया जाएगा।

‘कांग्रेस पार्टी की असलियत आई सामने’, बीजेपी नेता बबीता फोगाट का तीखा हमला, हिमानी हत्याकांड पर भी दी प्रतिक्रिया

अबू आजमी ने वापस लिया बयान

औरंगजेब के ऊपर दिए गए बयान से शुरू हुए बवाल को लेकर सपा नेता अबू आजमी ने अपना बयान वापस ले लिया है। ANI से बात करते हुए अबू आजमी ने कहा कि, मेरे बयान की वजह से बवंडर खड़ा हो गया है। लोग मुझे फोन पर गालियां दे रहे हैं मैं फोन नहीं उठा रहा हूं। जान से मारने की धमकी मिल रही है। आगे उन्होंने कहा कि, स्पिकर साहब ने मुझे सस्पेंड कर दिया है।

अबू आजमी ने कहा कि असेंबली चले इसलिए मैं अपना बयान वापस लेता हूं। असेंबली में उनके पास उठाने के लिए बहुत सारे इशू हैं। यहां पर सपा नेता ने अपने बयान को छोटी बात बताया है।

बयान के बाद मचा राजनीतिक बवंडर

औरंगजेब की तारीफ करने के बाद महाराष्ट्र ही नहीं बल्कि यूपी में भी ये मुद्दा उठा। यूपी विधानमंडल के बजट सत्र के अंतिम दिन विधान परिषद् में सीएम योगी ने इस मुद्दे पर टिप्पणी करते हुए कहा कि, समाजवादी पार्टी औरंगजेब को आदर्श मान रही है। औरंगजेब का पिता शाहजहां अपनी जीवनी में लिखता है कि खुदा करे कि ऐसा कमबख्त किसी को पैदा न हो। उसने आगरा के किले में अपने बाप को कैद करके रखा। उस कमबख्त को पार्टी से निकालो। उसको एक बार यूपी भेज दो, उपचार हम कर देंगे। सीएम योगी ने अबू आजमी के अलावा सपा पर भी जमकर हमला बोला। उन्होंने सवाल पुछा की, समाजवादी पार्टी को इस पर जवाब देना चाहिए अबू आजमी को पार्टी से क्यों नहीं निकाला है?

इनके अलावा महाराष्ट्र में सपा की सहयोगी पार्टी शिवसेना-यूबीटी के चीफ उद्धव ठाकरे ने भी अबू आजमी के खिलाफ कड़ी कारवाई की मांग की है। उद्धव ठाकरे ने कहा, बजट सत्र दो-तीन हफ्ता चलेगा. स्थायी रूप से निलंबन होना चाहिए। निलंबन पर सपा चीफ अखिलेश यादव ने आपत्ति जताते हुए कहा था कि सच पर लगाम नहीं लगाया जा सकता।

रमजान में हिन्दुओं को दिल्ली से निकालने की साजिश, घर के बाहर कौन चिपका गया रहस्यमी पोस्टर? परिवारों को दिया अल्टीमेटम