ABVP Protest In Jamia: सभी पाठ्यक्रमों में CUET के मध्यम से प्रवेश की मांगों के साथ प्रदर्शन कर रहे ABVP के कार्यकर्ताओं के आगे जामिया प्रशासन को झुकना पड़ा। 14 मार्च की रात 11.30 बजे जामिया के प्रॉक्टर ने प्रदर्शन कर रहे छात्रों से मुलाकात कर मांगों के सभी बिंदुओं को जल्दी से जल्दी एकेडमिक काउंसिल की बैठक में रखते हुए सभी पाठ्यक्रमों में CUET द्वारा प्रवेश लागू करने का आश्वासन दिया है।

  • जामिया में सिर्फ 15 काेर्सेज में CUET लागू
  • छात्रों की झड़प सुरक्षाकर्मियों के साथ हुई
  • प्रॉक्टर ने मांगो के लेकर आश्वासन दिया

गौरतलब हो की अभाविप दिल्ली ने आज जामिया मिल्लिया इस्लामिया विश्वविद्यालय में शत प्रतिशत प्रवेश परीक्षा CUET के मध्यम से करने के लिए मांग रखते हुए प्रदर्शन किया। दोपहर 12 बजे से कार्यकर्ता प्रदर्शन पर बैठे थे जिनका मनोबल तोड़ने के लिए जामिया की सिक्योरिटी ने कई प्रयास किए लेकिन ABVP के कार्यकर्ता अपनी मांगों को लेकर डेट रहे।

सिर्फ 15 में CUET लागू

अभाविप दिल्ली प्रदेश के मंत्री हर्ष अत्री ने कहा कि यूजीसी ने CUET के मध्यम से प्रवेश को अनिवार्य कर दिया है ताकि देश के विभिन्न भागों और वर्गों से आने वाले छात्रों को विभिन्न विश्वविद्यालयों एवं पाठ्यक्रमों में प्रवेश लेने का बराबरी का मौका मिले। जामिया प्रशासन ने स्नातक में 59 विषयों में से केवल 10 एवं परास्नातक के 82 में से केवल 5 कोर्सेज को CUET के मध्यम से प्रवेश के लिए मान्यता दी जो की छात्रों के भविष्य के साथ खिलवाड़ है।

फॉलोअप लेते रहेंगे

हर्ष अत्री ने कहा “आज अभाविप के कार्यकर्ता दिन भर से प्रशासन के विरुद्ध शत प्रतिशत CUET को लागू करने एवं पीएचडी में प्रवेश लेने वाले छात्रों के स्कोर कार्ड जारी करने की मांग के साथ प्रदर्शन कर रहे थे। अभी प्रशासन को झुकना ही पड़ा। हमने प्रशासन को अपनी मांगों के साथ ज्ञापन दिया है और प्रशासन से एकेडमिक काउंसिल में हमारी मांगों को रखते हुए पास कराने का आश्वासन भी दिया है। अभाविप इस विषय में फॉलोअप लेती रहेगी और इसी वर्ष से CUET के मध्यम से शत प्रतिशत प्रवेश प्रारंभ हो ऐसा सुनिश्चित करने के लिए दोबारा प्रदर्शन करना पड़ा तो उसके लिए भी तैयार रहेगी।”

यह भी पढ़े-