Accident in Ajmer
इंडिया न्यूज, अजमेर:
Accident in Ajmer राजस्थान के अजमेर (ajmer) जिले में केकड़ी में बन रही इमारत गिरने से एक बड़ा हादसा हो गया। यहां तीसरी मंजिल का लेंटर डाला जा रहा था। उसी समय अचानक से वह किन्हीं कारणों से गिर गया। बताया जा रहा है कि उस समय वहां करीब 12 मजदूर काम कर रहे थे। लेंटर के मलबे में काम कर रहे सभी मजदूर दब गए। स्थानीय लोगों ने रेस्क्यू ऑपरेशन चलाते हुए चार लोगों को निकाल लिया था। जिन्हें अस्पताल में दाखिल करवा दिया गया था। बताया जा रहा है कि इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है। वहीं अन्य को सुरक्षित निकालने का प्रयास जारी है।
Accident in Ajmer
तेजी से चलाया जा रहा रेस्क्यू ऑपरेशन
दमकल विभाग समेत पुलिस (Rajasthan Police) की टीम भी मौके पर मौजूद है। स्थानीय लोग राहत-बचाव कार्य में भरपूर सहयोग कर रहे हैं। प्रशासन का कहना है कि हो सकता है मलबे में और लोग दबे हों। हम कोशिश कर रहे हैं कि जल्द से जल्द उन्हें बाहर निकाल लिया जाए।
Accident in Ajmer