Acharya Pramod Praised CM Yogi: कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम ने मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की रामचरित मानस को लेकर दिए गए बयान को लेकर तारीफ की। उत्तर प्रदेश विधानसभा में बजट भाषण पर चर्चा के दौरान उन्होंने कहा, राजनितिक विरोध अपनी जगह है लेकिन सत्ता के लिये श्रद्धा से समझौता नहीं किया जा सकता, उत्तर प्रदेश की विधानसभा में श्री रामचरित मानस का पक्ष रखने और रामायण का अपमान करने वाले नेताओं की ‘ठुकाई’ करने के लिये मैं सीएम योगी की सराहना करता हूं।”

सत्ता के लिए श्रद्धा से समझौता नहीं कर सकता- योगी

विधानसभा में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव के बीच तीखी बहस हुई। सीएम योगी ने समाजवादी पार्टी के नेता स्वामी प्रसाद मौर्या पर रामचरित मानस और रामायण को लेकर निशाना साधा। मुख्यमंत्री योगी ने कहा, “कुछ भी हो जाए लेकिन मैं सत्ता के लिए श्रद्धा से समझौता नहीं कर सकता हूं।”

माफियाओं को मिट्टी में मिला देगी बीजेपी

इसके अलावा समाजवादी पार्टी पर निशाना साधते हुए मुख्यमंत्री ने कहा, “इस पार्टी ने अपराधियों और माफिया को न सिर्फ पाला-पोसा बल्कि उन्हें विधायक और सांसद तक बनाया बीजेपी के नेतृत्व वाली मौजूदा सरकार प्रयागराज मामले में दोषी बताये जा रहे माफिया को मिट्टी में मिला देगी।” मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सदन को आश्वस्त करते हुए कहा कि प्रयागराज की घटना में दोषी लोगों के खिलाफ सरकार सख्त से सख्त कार्रवाई करेगी।

Also Read: अधिवेशन में सोनिया गांधी ने संन्यास लेने की तरफ किया इशारा, ‘भारत जोड़ो यात्रा’ को बताया राजनीतिक पारी का अंतिम पड़ाव