Action on Chinese Telecom Company

इंडिया न्यूज़, नई दिल्ली:

Action on Chinese Telecom Company  आयकर विभाग(Income Tax Department) की टीमों ने चीनी दूरसंचार कंपनी हुवावे(Chinese telecom company Huawei) पर रेड(Raid) कर दी। यह कार्रवाई देशभर में एक समय में एक साथ की गई है। इनकम टैक्स विभाग को शक था कि चीनी कंपनी टैक्स चोरी() कर रही है। इसी अंदेशे के साथ आयकर विभाग ने दिल्ली (dehli)समेत बंगलुरू(bangaluru) और गुरुग्राम(gurugram) में ताबड़तोड़ रेड कर डाली।

Action on Chinese Telecom Company

रिकॉर्ड जब्त कर साथ ले गई टीम

आयकर विभाग की टीम ने जैसे ही कंपनी के कार्यालयों पर दस्तक दी तो हर कोई हैरान रह गया। इसके बाद टीम ने कंपनी के लेनदेन की फाइलों को खंगालना शुरू कर दिया। इसके साथ ही कंपनी हैड से भी पूछताछ की है। इनकम टैक्स अधिकारियों को शक है कि हुवावे ने भारत ही नहीं बल्कि विदेशी लेनदेन में भी हेराफेरी करते हुए कर चोरी की है। आयकर विभाग की टीम ने यहां से रिकॉर्ड अपने कब्जे में ले लिया है। अब जांच एजेंसी कंपनी के बही खाते खंगालने की तैयार कर रही है।

Action on Chinese Telecom Company

गत वर्ष भी हुई थी चीनी कंपनियों पर कार्रवाई

बता दें कि भारतीय इंकम टैक्स डिपार्टमेंट ने पिछले साल भी चीनी मोबाइल कंपनी ओपो और श्यिोमी पर छापे मारे थे। यह कार्रवाई भी टैक्स चोरी करने के कारण की गई थी। उस समय आयकर विभाग ने दोनों कंपनियों में 6500 करोड़ रुपए की कर चोरी का पर्दाफाश किया था।

Action on Chinese Telecom Company

Read More: ED Action On The Underworld In Mumbai: इडी ने दाउद इब्राहिम की बहन हसीना के बंद पड़े घर पर मारा छापा

Connect With Us : Twitter Facebook