India News (इंडिया न्यूज़), Bengal Panchayat Election, कोलकाता: पश्चिम बंगाल में बीते दिन पंचायत चुनाव के दौरान पूरे दिन हिंसा देखने को मिली। इस हिंसा में करीब 18 लोगों की मौत हो गई है। वोटिंग शुरू होने के साथ ही कई बूथ पर हिंसा की खबर सामने आई। राज्य में सबसे ज्यादा हिंसा मुर्शिदाबाद में देखने को मिली। राज्य के अलग-अलग इलाकों में आगजनी, बूथ कैप्चरिंग और पत्थरबाजी की घटनाएं सामने आईं। पंचायत चुनाव हिंसा में हुई मौतों पर कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी का बयान सामने आया है।
हत्या के खिलाफ हम आंदोलन करेंगे- अधीर रंजन चौधरी
कांग्रेस सांसद अधीर रंजन चौधरी ने राज्य में हुई हिंसा को लेकर कहा, “कल यहां एक 62 वर्षीय व्यक्ति की हत्या कर दी गई। हत्या का उद्देश्य यह था कि इन्हें मार कर 3-4 बूथ पर कब्ज़ा किया जा सके। CM ममता बनर्जी अभी कहीं नहीं दिखेंगी, राज्य चुनाव आयोग कहीं नहीं दिखेंगे। बंगाल में और कितने लोग मारे जाएंगे? चुनाव से पहले-चुनाव के बाद हिंसा जारी रहती है। तृणमूल और पुलिस दोनों में कोई फर्क नहीं है, जो काम तृणमूल नहीं कर पाती है वह पुलिस कर देती। इस हत्या के खिलाफ हम सड़क और कोर्ट तक जाएंगे, हम आंदोलन करेंगे।”
Also Read: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने चिराग पासवान से की मुलाकात, बोले- ‘यह हमारा पुराना घर है’