India News (इंडिया न्यूज़), MP Satpura Bhawan Fire, भोपाल: मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल के सतपुड़ा भवन में बीते दिन सोमवार को लगी भीषण आग को करीब 14 घंटे में बुझा लिया गया है। भवन के अंदर जाकर फायर ब्रिगेड और सेना की टीम स्थित का जायजा लेना चाहती थी। मगर सुरक्षा को देखते पुलिस कमिश्नर ने इसकी अनुमति नहीं दी है।
पूरी तरह से पाया गया आग पर काबू
भोपाल के कलेक्टर आशीष सिंह ने जानकारी दी कि फिलहाल आग पर अब काबू पा लिया गया है। अब कहीं पर भी लपटें नहीं हैं। आग बुझाने के लिए CISF, सेना सहित सभी एजेंसियां एक साथ आईं। जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया। भोपाल के पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र ने कहा, “हमारे पास जो भी संसाधन थे, उसी से आग पर काबू पाया गया। कुछ जगहों पर धुंए का गुबार उठ रहा है, लेकिन डरने की कोशिश जरूरत नहीं है। आग अब पूरी तरह से काबू में है। सेना और फायर ब्रिगेड की टीम भवन के अंदर जांच-पड़ताल में लगी है।”
विशेषज्ञ टीम करेगी बिल्डिंग की सुरक्षा का आकलन
पुलिस कमिश्नर हरिनारायणाचारी मिश्र ने इसे लेकर कहा कि रात में टीम को बिल्डिंग के अंदर भेजना बिल्कुल भी सुरक्षित नहीं था। विशेषज्ञ टीम द्वारा आज सुबह पहले बिल्डिंग की सुरक्षा का आकलन होगा। अगर सुरक्षित होगा तब ही सेना और फायर ब्रिगेड की टीम को भवन के अंदर भेजने का फैसला लिया जाएगा।
Also Read: बिपरजॉय अभी भी खतरनाक, गुजरात में ऑरेंज अलर्ट जारी, NDRF तैनात