India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Violence Update : संभल में हुई हिंसा के बाद अब इलाके में हालात सामान्य है। बाजार में तो दुकानें खुल गई हैं, लेकिन मस्जिद के पास की दुकानों पर अभी भी ताला लटका हुआ है। इसको लेकर मस्जिद की तरफ से अपील की गई है। अपील में लोगों से काम पर लौटने के लिए आग्रह किया गया है। इसके अलावा लोगों से अपील की गई है कि जुम्मे की नमाज वो अपने घरों के पास वाली मस्जिदों में ही पढ़ें। वहीं दूसरी तरफ इलाके में हुई हिंसा को लेकर पुलिस प्रशासन उपद्रवियों को पकड़ने के लिए ताबड़तोड़ एक्शन ले रही है। अबतक पुलिस 28 लोगों को गिरफ्तार कर चुकी है। इसके अलावा हिंसा में शामिल 200 लोगों की फोटो भी जारी की गई है।

मस्जिद की तरफ से की गई अपील

इलाके में स्थिती को देखते हुए शाही जामा मस्जिद से अपील की गई है कि लोग जुम्मे की नमाज अपने घरों के पास की मस्जिद में पढ़ें और जामा मस्जिद पर ज्यादा भीड़ न लगाएं। जो हुआ हमें उसका अफसोस है। लोग अपने काम पर लोटकर दुकानें खोलें। तनाव की वजह से मस्जिद के पास जो दुकानें हैं, वो अभी भी बंद हैं। बीते रविवार को संभल की शाही जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान भड़की हिंसा मामले में चार लोगों की मौत हो गई और कई पुलिसवाले घायल हो गए। इसको लेकर पुलिस ने पत्थरबाजी करने वाले 100 लोगों की पहचान की है और इस मामले में अब तक 27 लोगों को गिरफ्तार किया है, जिसमें दो महिलाएं भी शामिल हैं।

प्रियंका, राहुल और सोनिया ने अकेले नहीं रचा इतिहास, ये 7 राजनीतिक परिवार बना चुके हैं रिकॉर्ड, अखिलेश यादव ने किया टॉप

इसके अलावा संभल में हुई हिंसा की रिपोर्ट जिला प्रशासन और पुलिस की ओर से यूपी सरकार को भेज दी गई है। रिपोर्ट में जामा मस्जिद के सर्वे के दौरान हिंसा कैसे शुरू हुई और हालात पर काबू कैसे पाया गया। इतना ही नहीं हिंसा करने वालों पर प्रशासन ने क्या-क्या कार्रवाई की है, इन सभी के बारे में जानकारी दी हुई है।

सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क के नाम एफआईआर

संभल हिंसा में सपा सांसद जियाउर्रहमान बर्क और विधायक के बेटे के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। इसको लेकर कमिश्नर ने कहा कि इन पर जो मामला दर्ज हुआ है वो 19 तारीख को जुम्मे के दिन उनकी जो गतिविधि थी, उसके हिसाब से दर्ज किया गया है। लोगों से पूछताछ के बाद सांसद पर मामला दर्ज किया गया। उन्होंने कहा कि हम साक्ष्य के आधार पर प्रमाणित करेंगे कि इन गतिविधि में इन लोगों की संलिप्तता रही है।

हो गया INDIA गठबंधन का अंत? Mamata Benarjee ने राहुल गांधी को दिया ऐसा धोखा, उड़ जाएंगे कांग्रेस के होश