India News (इंडिया न्यूज), Jyoti malhotra: हरियाणा के हिसार की सिविल लाइंस पुलिस ने ट्रैवल ब्लॉगर और यूट्यूबर ज्योति मल्होत्रा ​​को पाकिस्तान के लिए जासूसी करने के शक में गिरफ्तार कर लिया है और उससे पूछताछ कर रही है। पुलिस ने उसके खिलाफ ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट और भारतीय न्याय संहिता की संबंधित धाराओं के तहत मामला दर्ज किया है। पुलिस का कहना है कि वह लगातार पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी के संपर्क में रही है और उसने ऑफिशियल सीक्रेट एक्ट का उल्लंघन किया है, जो राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा है। इस दौरान ज्योति के कई वीडियो वायरल हो रहे हैं, जिसमें उसका पाकिस्तान प्रेम झलक रहा है।

वहीं पुलिस पूछताछ में ज्योति से सारे राज उगलवाने की कोशिश कर रही है ताकि पता चल सके कि उसने पाकिस्तान को क्या-क्या जानकारियां मुहैया कराई हैं, लेकिन हैरानी की बात यह है कि 5 दिन की पुलिस रिमांड के दौरान उसने ज्यादातर सवालों पर चुप्पी साध रखी है। वह कोई ठोस जवाब नहीं दे रही है।

क्या ज्योति को पाकिस्तान से फंडिंग मिलती थी?

सबसे पहले जान लें कि जासूसी के आरोप में गिरफ्तार ज्योति मल्होत्रा ​​से चार जांच एजेंसियां ​​लगातार पूछताछ कर रही हैं। इनमें हरियाणा पुलिस की एसटीएफ, एनआईए, आईबी और मिलिट्री इंटेलिजेंस की टीमें शामिल हैं। इन एजेंसियों की कोशिशों के बावजूद भी वह सच नहीं उगल रही है। एजेंसियां ​​उससे यह भी सच उगलवाने की कोशिश कर रही हैं कि जब वह पाकिस्तान गई थी तो उसे किस तरह से फंडिंग की गई। हालांकि ज्योति का कहना है कि यात्रा पाकिस्तान दूतावास द्वारा प्रायोजित है और भारतीय ट्रैवल सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर्स को मुहैया कराई जाती है। इसमें फंडिंग जैसी कोई बात नहीं है। एजेंसियां ​​ज्योति के जवाब को पचा नहीं पा रही हैं, उन्हें शक है कि इसके पीछे कोई और राज छिपा है।

इस तरह पाकिस्तानी अफसरों से हुआ मुलाकात

पुलिस पूछताछ में ज्योति मल्होत्रा ​​ने बताया कि वह वीजा बनवाने के लिए पाकिस्तान उच्चायोग गई थी। जब वह पाकिस्तान उच्चायोग पहुंची तो वहां अधिकारियों से मिली। हालांकि पूछताछ में वह ऐसे बर्ताव कर रही है जैसे कि वह बिल्कुल चुप हो। उसे समझ में नहीं आ रहा कि वह कहां पहुंच गई है। न तो वह ठीक से खा पा रही है और न ही रात को सो पा रही है। पुलिस उस पर कड़ी नजर रख रही है। उसकी निगरानी के लिए महिला कांस्टेबल ड्यूटी पर तैनात हैं।

इन सवालों के जवाब नहीं दे रही है ज्योति

  • ज्योति मल्होत्रा ​​ने पाकिस्तानी दूतावास के अधिकारी दानिश से अपने संबंधों के बारे में किसी भी सवाल का अभी तक कोई ठोस जवाब नहीं दिया है। वह दानिश से कई बार मिल चुकी थीं और उसके साथ पार्टियों में जाती थीं।
  • ज्योति मल्होत्रा ​​ने पाकिस्तानी हैंडलर्स को जानकारी देने और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई द्वारा फंडिंग के बारे में सवालों का अभी तक कोई सीधा जवाब नहीं दिया है और वह ज्यादातर सवालों पर चुप रहीं।
  • भारतीय सैन्य ठिकानों से जुड़ी गोपनीय जानकारी साझा करने के सवाल पर उन्होंने न तो सहमति जताई है और न ही इनकार किया है। इस पर वह चुप रहीं।

ना पाकिस्तान ना आतंकी….पहलगाम हमले के पीछे किसका हाथ? ज्योति मल्होत्रा ​​के इस खुलासे के बाद पुलिस का भी ठनका माथा

केंद्रीय मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत व मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने किया राखी गढ़ी का अवलोकन,  20 करोड़ लागत की तीन विकास परियोजनाओं का लोकार्पण किया

UP Weather Today: आज बारिश देगी दस्तक या सताएगी चिलचिलाती धूप, UP में IMD ने जारी किया अलर्ट, जानिए आज कैसा रहेगा मौसम