India News (इंडिया न्यूज),UP:यूपी के उन्नाव जिले में उस समय भावुक माहौल देखने को मिला जब मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने गए एक व्यक्ति की आंख खुली तो उसने बगल में चारपाई पर अपनी पत्नी को लेटा हुआ पाया, जो 22 दिन से लापता थी। पत्नी को अपनी आंखों के सामने देख युवक के होश उड़ गए। युवक ने पत्नी को ढूंढने की काफी कोशिश की थी, लेकिन उसके बाद भी वह उसे नहीं ढूंढ पाया। हालांकि, पत्नी अपने पति को पहचान नहीं पाई, क्योंकि सिर में चोट लगने के कारण वह अपनी याददाश्त खो चुकी है।
थाने में दर्ज कराई गुमशुदगी की रिपोर्ट
उन्नाव शहर के केवटा तालाब निवासी 50 वर्षीय राकेश कुमार की पत्नी शांति 13 जनवरी को घर से कहीं चली गई थी। पत्नी के लापता होने पर पति राकेश ने उसकी काफी तलाश की। उसने रिश्तेदारी और आसपास के जिलों में भी तलाश की, लेकिन उसका पता नहीं चल सका। ऐसे में पति ने थाने में पत्नी की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई और हताश होकर राकेश घर जाने के बजाय अपने एक दोस्त के साथ रहने लगा।
ऐसे मिली लापता पत्नी
22 दिन बाद ऐसे मिली लापता पत्नी राकेश की आंखों में कुछ दिन बाद ही दिक्कत होने लगी तो उसने जिला अस्पताल में वाहन स्टैंड चलाने वाले अपने एक परिचित की मदद से आंखों की जांच कराई। डॉक्टर ने ऑपरेशन कराने को कहा। ऐसे में 7 फरवरी को राकेश की आंखों का ऑपरेशन हुआ। मोतियाबिंद के ऑपरेशन के बाद उसे वार्ड नंबर 2 में शिफ्ट कर दिया गया। जब राकेश की आंखों पर बंधी पट्टी हटाई गई तो कुछ देर बाद उसे एक महिला की आवाज सुनाई दी।
महिला की आवाज सुनकर राकेश चौंक गया। राकेश ने शुरू कर दी पत्नी की सेवा चूंकि बगल में बेड था इसलिए राकेश ने महिला के पास जाकर देखा तो सामने उसकी पत्नी बैठी हुई थी, जिसे देखकर वह भावुक हो गया। राकेश को क्या पता था कि जिस पत्नी को वह गली-गली ढूंढ़ता रहा और दिन-रात मेहनत करता रहा, वह एक दिन अचानक उसके सामने आ गई। जिला अस्पताल में मोतियाबिंद का ऑपरेशन कराने के बाद राकेश ने दिल खोलकर पत्नी की सेवा शुरू कर दी, उसकी इच्छा थी कि किसी तरह उसकी पत्नी ठीक हो जाए ताकि वह साथ रह सके।