India News (इंडिया न्यूज),Nitish Kumar:बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज सुबह 09 जनवरी 2025 को अचानक पटना स्थित राजभवन पहुंचे। इस दौरे का कारण अभी स्पष्ट नहीं है, लेकिन कयास लगाए जा रहे हैं कि यह मंत्रिमंडल विस्तार से जुड़ा हो सकता है। चर्चा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार संभवत: राज्यपाल को नए मंत्रियों की सूची सौंपने गए हैं। मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा के बाद यह मुलाकात हुई है। हालांकि राजभवन जाने के पीछे की असली वजह की आधिकारिक पुष्टि अभी नहीं हो पाई है।
लालू प्रसाद यादव के इस बयान के बाद फैली सनसनी
दरअसल, कुछ दिन पहले राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव ने यह कहकर राजनीतिक सनसनी फैला दी थी कि नीतीश कुमार के लिए उनके दरवाजे हमेशा खुले हैं। 09 जनवरी को बिहार डायरी 2025 लॉन्च हो गई है। माना यह भी जा रहा है कि औपचारिक मुलाकात के नाम पर नीतीश राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान को नए साल की आधिकारिक डायरी सौंपने गए थे। हालांकि अभी तक इस पर सीएमओ की ओर से कोई बयान नहीं आया है।
देखें वीडियो
मंत्रिमंडल का विस्तार
हालांकि बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार की चर्चा कई दिनों से चल रही है। यह भी कहा जा रहा है कि चुनाव से पहले नीतीश मंत्रिमंडल के विस्तार में भाजपा कोटे से 4 और जदयू कोटे से 2 नए मंत्री बनाए जा सकते हैं। चर्चा यह भी है कि बिहार में मंत्रिमंडल विस्तार की सूची राजभवन को दे दी गई है। हालांकि ये सभी चर्चाएं अपुष्ट हैं और इन पर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है।
टीवी इंडस्ट्री का वो पहला इंटिमेट सीन…जब खुद हीरोइन के पिता ने भी कर दिया था कॉल, डायरेक्टर को मांगनी पड़ गई थी माफ़ी…