India News (इंडिया न्यूज),India Pakistan Conflict: पाकिस्तान में अब असल तबाही मचने का समय आ गया है। ऑपरेशन सिंदूर के बाद अब भारत ने एक और सिक्का चल दिया है। पहलगाम में किए गए हमले का जवाब ऑपरेशन सिंदूर से देने के दो दिन बाद ही भारत ने अब चिनाब में पानी छोड़ दिया है। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत ने सिंधु जल संधि को निलंबित कर दिया था। इसके तहत चिनाब नदी पर बने सलाल और बगलिहार बांधों के सभी गेट बंद कर दिए गए थे। लेकिन अब जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश के बाद भारत ने पाकिस्तान को बिना बताए इन दोनों बांधों के गेट खोल दिए हैं। जिसकी वजह से चिनाब नदी उफान पर आ गई है और अचानक जलस्तर बढ़ने से पाकिस्तान में बाढ़ जैसे हालात बन गए हैं।
बिना बताए छोड़ा पानी
आपकी जानकारी के लिए बता दें, बगलिहार बांध चिनाब नदी पर बना एक महत्वपूर्ण जलविद्युत परियोजना है। यह पहले सिंधु जल संधि को लेकर भारत और पाकिस्तान के बीच विवादों का केंद्र रहा है। सलाल बांध, जिसे सलाल हाइड्रोइलेक्ट्रिक पावर स्टेशन के नाम से भी जाना जाता है, जम्मू और कश्मीर के रियासी जिले में चिनाब नदी पर एक रन-ऑफ-द-रिवर जलविद्युत परियोजना है। भारत ने मराला हेड पर चिनाब नदी से 28000 क्यूसेक पानी छोड़ा है। अचानक इतना पानी छोड़े जाने से पाकिस्तान के सियालकोट, गुजरात से लेकर कादिराबाद में बाढ़ का डर सताने लगा है।