India News (इंडिया न्यूज),Terrorist attack:जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद एक बार फिर आतंकी अपने नापाक इरादे ताक पर हैं। इस बीच घाटी में नेशनल हाईवे को निशाना बनाकर संभावित आतंकी हमलों की विश्वसनीय खुफिया जानकारी मिली है। खुफिया जानकारी मिलने के बाद सुरक्षा एजेंसियों ने जम्मू-कश्मीर में हाई अलर्ट जारी कर दिया है। यह अलर्ट 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के मद्देनजर जारी किया गया है, जिसमें पाकिस्तान स्थित समूहों से जुड़े आतंकियों ने 26 पर्यटकों की हत्या कर दी थी।
रक्षा कई गुना बढ़ी
हालांकि पहलगाम हमले के बाद से कश्मीर घाटी में सुरक्षा कई गुना बढ़ा दी गई है। यह हमला दक्षिण कश्मीर के अनंतनाग जिले में हुआ था। हाईवे और संवेदनशील इलाकों में अतिरिक्त चौकियां स्थापित की गई थीं। प्रमुख प्रतिष्ठानों और पर्यटक आकर्षणों के पास त्वरित प्रतिक्रिया दल तैनात किए गए थे। वहीं पहलगाम की घटना के बाद से सेना लगातार आतंकियों पर नकेल कसने में लगी हुई है। जम्मू-कश्मीर में कई जगहों पर ‘आतंकवाद विरोधी अभियान’ चलाए गए हैं। साथ ही आतंकियों के ठिकानों को ध्वस्त किया गया और उनके घरों पर बुलडोजर चलाया गया।
हम चुन-चुन कर बदला लेंगे- अमित शाह
आतंकवादियों को जहन्नुम भेजने के लिए केंद्र सरकार लगातार एक्शन मोड में नजर आ रही है। केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने आतंकियों को कड़ी चेतावनी देते हुए कहा, ‘इस आतंकी हमले में किसी ने अपना बेटा खोया है, किसी ने अपना भाई खोया है, किसी ने अपना जीवनसाथी खोया है। इनमें कोई बंगाली बोलता था, कोई कन्नड़ बोलता था, कोई मराठी था, कोई उड़िया था, कोई गुजराती था, कोई बिहार का बेटा था। आज कारगिल से कन्याकुमारी तक इन सभी की मौत पर हमारा दुख एक जैसा है। हमारा गुस्सा एक जैसा है। यह हमला सिर्फ निहत्थे पर्यटकों पर नहीं हुआ है बल्कि देश के दुश्मनों ने भारत की आत्मा पर हमला करने का दुस्साहस किया है।’
उन्होंने कहा था, ‘आज कोई यह न सोचे कि हमारे 27 लोगों को मारकर उन्होंने यह लड़ाई जीत ली है। मैं उनसे कहना चाहता हूं कि हर व्यक्ति को जवाब मिलेगा और जवाब भी लिया जाएगा। अगर कोई कायरतापूर्ण हमला करता है और सोचता है कि यह हमारी जीत है तो उसे समझ लेना चाहिए कि इसका चुन-चुन कर बदला लिया जाएगा। यह नरेंद्र मोदी का भारत है।