India News ( इंडिया न्यूज़ ) Tiger 3 : बॉलीवुड एक्टर सलमान खान ( Salman Khan ) की फिल्म ‘टाइगर 3’ ( Tiger 3) का फैंस को बेसब्री से इंतजार हैं। अब फैंस का इंतजार खत्म होने वाला है क्योंकि टाइगर 3 दिवाली ( Diwali ) के दिन रिलीज होने वाली हैं। वहीं सलमान खान और कटरीना कैफ की फिल्म की एडवांस बुकिंग भी खूब चल रही है। बीते दिन तक इस फिल्म ने टोटल 6 करोड़ रिलीज से पहले ही कमा लिए थे। अब भाई जान अपने फैंस के लिए दिवाली का गिफ्ट लेकर आ रहे हैं और साथ ही इस फिल्म में फैंस के लिए कई सरप्राइज भी है। इस फिल्म में ऋतिक रौशन की भी एंट्री होने वाली है। लेकिन इससे पहले ही यूजर्स भड़क गए है।
यश राज ने शेयर किया वीडियो
हाल ही में यश राज ने ‘टाइगर-3’ को लेकर एक आखिरी मोमेंट पर लिए गए। वहीं इस फैसले से कुछ यूजर्स उन्हें ‘डेस्पिरेट’ बताते नजर आ रहें हैं। अब ये वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। वायरल वीडियो पर एक यूजर ने कमेंट करते हुए लिखा, “ईमानदारी से कहूं तो, यशराज बहुत ज्यादा पैनिक कर रहा है, जितना नहीं करना चाहिए। ये दर्शकों पर एक गलत इम्प्रेशन डाल रहा है।
वीडियो को देख भड़के यूजर्स
वीडियो में अन्य यूजर ने लिखा, – शाहरुख खान और ऋतिक रोशन के सीन भी अब इसे सुरक्षित नहीं कर सकते है। दूसरे यूजर ने लिखा, “ये सब क्या चल रहा है, इन्हें कुछ भी करके फिल्म बस हिट करवानी होती है।
इस दिन होंगी फिल्म रिलीज
टाइगर 3 दिवाली के मौके पर यानी 12 नवंबर, 2023 को बड़े पर्दे पर सिनेमाघर में रिलीज होगी। वहीं इस फिल्म की एडवांस बुकिंग 5 नवंबर से शुरू हो गई है।
ये भी पढ़ें –
Singham 3: ‘सिंघम 3’ से Kareena Kapoor का धांसू लुक हुआ आउट, हाथों में गन पकड़े नजर आईं एक्ट्रेस