India News (इंडिया न्यूज),Pahalgam Terror Attack: पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना इस समय आग बबूला हो रही है। वहीँ इस हमले के बाद चारों तरफ बवाल मचा हुआ है। साथ ही घाटी में सेना की कार्रवाई भी जारी है। जिसके चलते शुक्रवार को दो और आतंकियों के घर धमाके करके ध्वस्त कर दिए गए। आपकी जानकारी के लिए बता दें, पुलवामा के मुर्रान में जैश-ए-मोहम्मद के सक्रिय आतंकी अहसान उल हक का घर भी उड़ा दिया गया। वहीँ आपको बता दें ये 2018 में पाकिस्तान गया था और ट्रेनिंग ली थी। 2018 में पाकिस्तान में ट्रेनिंग लेने वाला अहसान हाल ही में दोबारा घाटी में दाखिल हुआ था। जिसके कारण इसको लेकर भी बड़ी कार्रवाई की गई है।
- एक्शन में भारतीय सेना
- लश्कर के आतंकवादियों के ठिकानों पर कार्रवाई
एक्शन में भारतीय सेना
वहीँ पुलवामा के काचीपोरा इलाके में लश्कर के आतंकी हारिस अहमद का घर भी ध्वस्त कर दिया गया। आपकी जानकारी के लिए बता दें, लश्कर आतंकी हारिस अहमद 2023 से सक्रिय था। इतना ही नहीं बल्कि, सुरक्षा बलों ने कुलगाम जिले में हथियार और गोला-बारूद के साथ दो लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीँ कल ही दो आतंकियों के अड्डों उड़ा दिया गया था।
लश्कर के आतंकवादियों के ठिकानों पर कार्रवाई
आपकी जानकारी के लिए बता दें, इससे पहले पहलगाम आतंकी हमले में जम्मू-कश्मीर में लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों के घर विस्फोट में नष्ट हो गए थे। गुरुवार रात को हुए विस्फोट में ये घर नष्ट हो गए। अधिकारियों ने बताया कि सुरक्षा बल लश्कर-ए-तैयबा के दो आतंकवादियों आदिल हुसैन थोकर और आसिफ शेख के घरों की तलाशी ले रहे थे, तभी वहां पहले से रखे विस्फोटकों में विस्फोट हो गया।