Ahmedabad Serial Blast Case
इंडिया न्यूज़, अहमदाबाद:
Ahmedabad Serial Blast Case अहमदाबाद में 2008 में हुए सीरियल बम ब्लास्ट (Gujarat bomb blasts) केस में आज कोर्ट अपना फैसला सुना सकती है। हालांकि इस केस में फैसला 2 फरवरी को आना था। लेकिन जज के संक्रमित होने के चलते नहीं हो सका। आज संभावनाएं जताई जा रही हैं कि कोर्ट आरोपियों को सजा देने के लिए अपनी मुहर लगा सकता है। हालांकि इस केस में 77 आरोपियों में से 10 को अदालत पहले ही बरी कर चुकी है। बता दें कि 26 जुलाई 2008 को अहमदाबाद में एक घंटे के अंदर शहर में 21 बम धमाके किए गए थे। इस सीरियल ब्लास्ट में 56 लोगों की मौत हो गई थी। वहीं करीब 200 लोग घायल हो गए थे।
Ahmedabad Serial Blast Case
Read More: Ludhiana Court Bomb Case एनआईए ने एसएफजे के मुल्तानी पर रखा 10 लाख का इनाम
पुलिस ने की थी कार्रवाई
अहमदाबाद में हुए सिलसिलेवार बम ब्लास्ट के बाद पुलिस (Gujarat Police) हरकत में आई और टीमें बनाकर गुजरात में कई रेड की। इस दौरान पुलिस ने छापेमारी कर जिंदा बम भी बरामद किए और अहमदाबाद में पुलिस ने 20 केस दर्ज किए थे। वहीं सूरत में 15 अन्य एफआईआर भी दर्ज की थी। इसके बाद यह केस कोर्ट में गया और अदालत ने दर्ज किए गए 35 केसों को मर्ज कर सुनवाई शुरू की।
Ahmedabad Serial Blast Case
51 लाख पेज की चार्जशीट कोर्ट में पेश
बता दें कि हादसे के बाद गुजरात पुलिस के हाथ पुख्ता सबूत लगे थे कि इस घटना के पीछे यूपी के आजमगड़ माड्यूल का हाथ है। इसके बाद माड्यूल के सरगना अबू बशर को गिरफ्तार कर गुजरात लाया गया था। पुलिस अधिकारियों के अनुसार कोर्ट में पेश करने के लिए 78 आरोपियों के खिलाफ आरोप पत्र तैयार किया जा चुका है और 6 के खिलाफ आरोप पत्र दाखिल करना बाकी है। वहीं 1163 गवाहों को पेश किया गया है। इस दौरान 2 आरोपियों की मौत हो गई है। वहीं तीन आतंकवादी देश छोड़कर भागने में सफल रहे हैं।
Ahmedabad Serial Blast Case
Read More: Pathankot Blast Case पाक और कनाडा से जुड़े आतंकी सुखप्रीत उर्फ सुख के तार
Connect With Us : Twitter Facebook