AIIMS Cyber Attack: दिल्ली के अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान यानि की AIIMS के पूरे डाटा को हांगकांग के हैकर्स ने लॉक कर दिया है। इसके साथ ही एक धमकी भी दी है कि अब AIIMS के डाटा को वही अनलॉक करते सकते हैं। उन्होंने कहा कि दुनिया के किसी भी बाजार में ऐसा सॉफ्टवेयर नहीं है जो कि इस डाटा को अनलॉक कर सके। इसके साथ ही हैकर्स ने कहा है कि AIIMS के डाटा को अगर अनलॉक करने की कोशिश की तो AIIMS  का पूरा डाटा उड़ जाएगा।

हैकर्स ने धमकी देते हुए की पैसों की मांग

आपको बता दें कि AIIMS का डाटा हैक करने वाले हैकर्स ने धमकी देते हुए कहा कि जितनी जल्दी उन्हें पैसे मिलेंगे, उतनी जल्दी और कुछ ही वक्त में अस्पताल का डाटा अनलॉक हो जाएगा। कंप्यूटर सुविधा की प्रोफेसर इन इंचार्ज डॉ. पूजा गुप्ता ने इस बात का खुलासा किया है। दिल्ली पुलिस को AIIMS पर साइबर अटैक को लेकर दी गई गुप्त रिपोर्ट में उन्होंने इस बात का खुलासा किया है।

IPC की धारा 385 के तहत मामला दर्ज

वहीं दिल्ली पुलिस ने हैकर्स द्वारा पैसे मांगने पर FIR में IPC की धारा 385 जोड़ी हुई है। हालांकि, दिल्ली पुलिस की प्रवक्ता सुमन नलवा ने इस मामले को लेकर कुछ दिनों पहले एक अधिकारिक बयान जारी किया था। जिसमें उन्होंने हैकर्स की तरफ से पैसा न मांगने की बात कही थी।

AIIMS के सर्वर पर कब हुआ हमला?

जानकारी दे दें कि AIIMS के सर्वर पर हैकर्स ने दो ईमेल से 23 नवंबर की सुबह 07:07 पर साइबर हमला किया था। जिसके बाद AIIMS का मेन सर्वर और एप्लीकेशन सर्वर पूरी तरह से ठप हो गया था।

Also Read: पाकिस्तानी रेंजर्स ने राजस्थान में की 7 राउंड फायरिंग, BSF ने जवाब में दागी 18 गोली