इंडिया न्यूज, नई दिल्ली: 
एम्स के प्राइवेट वॉर्ड में इलाज करवाना महंगा हो गया है। प्राइवेट वॉर्ड का चार्ज बढ़ाने के प्रस्ताव पर चल रही चर्चा खत्म हो चुकी है। नए नियम के अनुसार अब से A कैटेगरी के प्राइवेट वार्ड में इलाज करवाने के लिए 6000 रुपए और वहीं B कैटेगरी के प्राइवेट वार्ड में इलाज करवाने के लिए 3000 रुपए खर्च करने होंगे।

इससे पहले A कैटेगरी के 3200 रुपए और B कैटेगरी के 2200 रुपए थे। नए नियमों के अनुसार अब से आहार शुल्क के लिए भी प्रति व्यक्ति 300 रुपए खर्च करने होंगे। मरीजों के लिए 10 दिन की अग्रिम राशि जमा करनी होगी। ‘ए’ क्लास/डीलक्स रूम के लिए 63000 रुपए और ‘बी’ श्रेणी या साधारण कमरों के लिए 33000 रुपए।

एम्स के प्राइवेट वार्ड में इलाज कराने वाले मरीजों पर महंगाई की मार, प्राइवेट वार्ड का किराया बढ़ाया

300 रुपए तक की सभी जांच होंगी मुफ्त

एक तरफ जहां प्राइवेट वॉर्ड का चार्ज बढ़ा। वहीं, दूसरी तरफ 300 रुपए तक के सभी जांच या लेबोरेटरी जांच फ्री होगी। इसकी मंजूरी एम्स प्रेसिडेंट केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री मनसुख मांडवीया ने दे दी है।

एम्स के प्राइवेट वार्ड में इलाज कराने वाले मरीजों पर महंगाई की मार, प्राइवेट वार्ड का किराया बढ़ाया

हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !