India News (इंडिया न्यूज), AIIMS Recruitment 2024: एम्स रायबरेली ने फैकल्टी के पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरु की गई है। जिसके तहत, प्रोफेसर, एडिशनल प्राेफेसर, एसोसिएट प्राेफेसर समेत अन्य पदों पर भर्ती शुरु की गई है। यह नियुक्ति विभिन्न विभाागों में होगी। इन पदों के लिए आवेदन की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है, जो कि 28 जनवरी, 2024 तक चलेगी। इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए इच्छुक और योग्य उम्मीदवारों को सलाह दी जाती है कि, वे अंतिम तिथि के पहले एप्लीकेशन प्रक्रिया पूरा कर लें। लास्ट डेट के बाद कोई अनुरोध स्वीकार नहीं किया जाएगा।
आवश्यक तिथियां
- अधिसूचना जारी होने की तिथि – 08 जनवरी 2024,
- आवेदन शुरुआत होने की तिथि – 08 जनवरी 2024,
- आवेदन करने की अंतिम तिथि- 28 जनवरी 2024
भर्ती डिटेल्स और फीस
बता दें कि, एम्स रायबरेली भर्ती अधिसूचना 2024 के अनुसार, कुल 76 पदों पर भर्ती की जाएंगी। इनमें प्रोफेसर के 25, एडिशनल प्रोफेसर के 19 और एसाेसिएट प्रोफेसर के 14 पदों पर नियुक्ति की जाएंगी। वहीं, असिस्टेंट प्रोफेसर के 18 पदों पर भर्ती होगी। इस वैकेंसी के लिए अप्लाई करने वाले जनरल/ओबीसी/ईडब्ल्यूएस उम्मीदवारों को बतौर शुल्क 2360 रुपये का भूगतान करना होगा। वहीं, एससी/एसटी कैंडिडेट्स को 1180 रुपये और PwBD के अभ्यर्थियों को कोई भी शुल्क नहीं देना होगा। ज्यादा जानकारी के लिए अभ्यर्थी पोर्टल पर जाना होगा।
आयु-सीमा
वहीं, प्रोफेसर/एडिशनल प्रोफेसर के पद पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों की आयु 58 वर्ष होनी चाहिए। इसके साथ ही एसोसिएट प्रोफेसर/सहायक प्रोफेसर के पद के लिए कैंडिडेट्स की आयु 50 वर्ष तक मांगी गई है। आरक्षित वर्ग के लिए अभ्यर्थी एज लिमिट में छूट की जांच करने के लिए पोर्टल पर विजिट कर सकते हैं।
Also Read:
- AKASH-NG: DRDO ने किया इस मिसाइल का सफल परीक्षण, राजनाथ सिंह ने दी बधाई
- Ram Mandir inauguration: राम मंदिर उद्घाटन में इन्हें मिला खास निमंत्रण, जानें कचरा बीनने वाली ने कैसे जीता वीएचपी प्रदेश अध्यक्ष का दिल
- Weather: उत्तर भारत में कड़ाके की ठंड, राजस्थान का तपता रेगिस्तान बना बर्फ का टिला, टूटे सभी रिकॉर्ड