India News(इंडिया न्यूज), AILET 2024: नेशनल लॉ यूनिवर्सिटी दिल्ली ने बीए एलएलबी, एलएलएम और पीएचडी परीक्षा के लिए ऑल इंडिया लॉ एंट्रेंस टेस्ट की उत्तर कुंजी (AILET 2024 Answer Key) को जारी कर दी है। जो भी उम्मीदवार 10 दिसंबर को आयोजित AILET परीक्षा 2024 में उपस्थित हुए थे, वह अब आधिकारिक वेबसाइट – nationallawuniversitydelhi.in पर जाकर उत्तर कुंजी और प्रश्न पत्र को डाउनलोड कर सकते हैं।
आपत्ति की अंतिम तिथि
बता दें कि, उम्मीदवार AILET 2024 उत्तर कुंजी के खिलाफ 12 नवंबर को सुबह 8 बजे तक आपत्ति को उठा सकेंगे। गौरतलब है कि, आपत्तियां दर्ज करते समय उम्मीदवार प्रश्न पुस्तिका से प्रश्न संख्या मास्टर प्रश्न पुस्तिका से मेल खाना जरुरी है। यदि प्रस्तुत आपत्तियां मास्टर प्रश्न पुस्तिका से मेल नहीं खाती हैं, तो वह उठाई गई चुनौती पर विचार नहीं किया जाएगा।
शुल्क भुगतान
अभ्यर्थियों को प्रति चुनौती पर दिए गए प्रश्न के लिए 500 रुपये का भुगतान करना होगा। अगर आपत्तियां सही पाई गईं तो ऑनलाइन भेजी गई राशि वापस कर दी जाएगी। प्रश्न पत्र में कुल 100 बहुविकल्पीय प्रश्न हैं, जिनमें से प्रत्येक प्रश्न एक अंक का है।
आपत्तियां उठाने की प्रक्रिया
- आधिकारिक वेबसाइट nationallawuniversitydelhi.in पर जाना होगा।
- आवेदन संख्या का उपयोग करके लॉगिन करें और आपत्तियां देखें पर क्लिक कर देें।
- सबमिट बटन पर अब क्लिक करें।
- आपत्तियों का प्रकार चुनें उसके बाद उत्तर कुंजी पर आपत्ति या प्रश्न पर आपत्ति।
- आपत्तियों को दर्ज करें और चुनौती दिए गए प्रति प्रश्न 500 रुपये का भुगतान करें।
- समीक्षा करें और आपत्ति को प्रस्तुत करें
ये भी पढ़े-
- Parliament Winter Session: जम्मू-कश्मीर आरक्षण-पुनर्गठन संशोधन बिल राज्यसभा से भी पारित
- Income Tax Recruitment 2024: इनकम टैक्स ऑफिसर बनने की है चाह! जल्द मिलने वाला है मौका