India News (इंडिया न्यूज), Asaduddin Owaisi on Pakistan: पहलगाम की बैसरन घाटी में मंगलवार 22 अप्रैल को पर्यटकों पर हुए आतंकी हमले को लेकर पूरे देश में गम और गुस्से का माहौल है। देश की जनता आतंकियों और पाकिस्तान के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग कर रही है। इस बीच लोकसभा सांसद और एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तान को कड़ी फटकार लगाई है।
एआईएमआईएम प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने एक समारोह को संबोधित करते हुए कहा कि पाकिस्तान जो बार-बार कहता है कि हमारे पास परमाणु बम हैं, उसे याद रखना चाहिए कि अगर वे किसी भी देश में जाकर निर्दोष लोगों को मारेंगे तो कोई भी देश चुप नहीं बैठेगा। चाहे देश में कोई भी सत्ता में हो।
‘किस दीन की बात कर रहे हो’
उन्होंने कहा, ‘जो लोग इस तरह हमारी भारतीय धरती पर आते हैं और किसी का धर्म पूछकर उसे गोली मार देते हैं, वे किस दीन की बात कर रहे हैं? आप एक योद्धा से भी बदतर हैं। आपकी यह हरकत साबित करती है कि आप ISIS की विचारधारा पर आगे बढ़ रहे हैं।’
‘कश्मीर और कश्मीरी दोनों ही हमारे अभिन्न अंग हैं’
असदुद्दीन ओवैसी ने लोगों को संबोधित करते हुए कहा, ‘जब कश्मीर हमारे देश का अभिन्न अंग है, तो कश्मीर में रहने वाला हर कश्मीरी भी हमारा अभिन्न अंग है। हम कभी कश्मीरियों के खिलाफ नहीं हैं। हम उन पर कैसे शक कर सकते हैं?’
उन्होंने आगे कहा, ‘क्या आप उस कश्मीरी युवक को जानते हैं जिसने आतंकवादियों से हथियार छीनते हुए अपनी जान गंवा दी? क्या आप उस कश्मीरी को जानते हैं जिसने हमले के बाद घायल लोगों को अपने कंधों पर उठाकर 40 मिनट तक पैदल चलकर पहाड़ी से नीचे उतारा? उसी समय एक और कश्मीरी था जो एक मासूम बच्चे की जान बचा रहा था, तो ऐसे में हम उन पर कैसे शक कर सकते हैं?’