India News (इंडिया न्यूज), Maharashtra Election 2024: महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव में प्रचार अपने चरम पर चल रहा है। इस बार के चुनाव में AIMIM ने भी पूरी ताकत झोंक दी है। पहले असदुद्दीन ओवैसी ने अपनी रैली में भड़काऊ भाषण दिया। अब उनके भाई का एक भड़काऊ भाषण सामने आया है। दरअसल उन्होंने एक रैली के दौरान AIMIM नेता और तेलंगाना के विधायक अकबरुद्दीन ओवैसी के बयान की वजह से नया विवाद खड़ा हो गया है। दरअसल मंगलवार को अपने भाषण में उन्होंने साल 2012  में की गई अपनी कुख्यात “15 मिनट” टिप्पणी का अप्रत्यक्ष रूप से जिक्र किया। 

अकबरुद्दीन ओवैसी का बयान

AIMIM अध्यक्ष असदुद्दीन ओवैसी के भाई अकबरुद्दीन ओवैसी ने मंगलवार (5 नवंबर) को छत्रपति संभाजीनगर (पूर्व में औरंगाबाद) में एक राजनीतिक रैली में बोलते हुए अपनी ताजा विवादित टिप्पणी की। हम आपको बता दें कि, AIMIM की इस रैली में बड़ी संख्या में लोग शामिल हुए थे। इस रैली में उन्होंने अपनी पार्टी के कार्यकर्ताओं और रैली में मौजूद लोगों से धैर्य रखने को कहा क्योंकि उनकी रैली की समय सीमा में अभी भी “15 मिनट” बाकी हैं। भीड़ ने उनकी टिप्पणी पर कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की। अकबरुद्दीन ओवैसी ने अपने भाषण में एक बार फिर 15 मिनट का जिक्र किया। प्रचार के समय का जिक्र करते हुए ओवैसी ने कहा, “अभी 9:45 बजे हैं। समय हो गया है। 15 मिनट और बचे हैं, सब्र रखिए, सब्र रखिए। न मैं उन्हें अकेला छोड़ूंगा, न वो मुझे अकेला छोड़ेंगे…, ये चल रहा है लेकिन गूंज क्या है।”

चुनाव जीतते ही ‘घर की लक्ष्मी’ को बेइज्जत करने लगे Trump? वायरल फोटो को देखकर फटी रह गई लोगों की आंखें

भाजपा नेता नवनीत राणा ने दिया इसका जवाब

नवनीत राणा ने AIMIM नेता अकबरुद्दीन ओवैसी पर जोरदार पलटवार किया है। महाराष्ट्र में कट्टर हिंदुत्व का चेहरा बनकर उभर रहे बीजेपी नेता नवनीत राणा ने अकबरुद्दीन ओवैसी के ’15 मिनट’ वाले बयान पर जवाब दिया है और साथ ही चुनौती भी दी है कि, हमें सिर्फ 15 सेकंड लगेंगे। दरअसल अकबरुद्दीन ओवैसी ने 2012 में एक विवादित टिप्पणी की थी। ओवैसी ने एक रैली में यह कहकर सियासी तूफान खड़ा कर दिया था कि 100 करोड़ हिंदुओं के मुकाबले मुसलमानों की संख्या 25 करोड़ है, लेकिन 15 मिनट के लिए देश से पुलिस हटा दें, पता चल जाएगा कि कौन कितना ताकतवर है। इसे लेकर काफी विवाद हुआ था। मामला कोर्ट में भी गया था, हालांकि 2022 में कोर्ट ने अकबरुद्दीन ओवैसी को ’15 मिनट के लिए पुलिस हटाओ’ वाली टिप्पणी समेत दो हेट स्पीच मामलों में बरी कर दिया।

99 सालों के लिए बिक जाएगा बांग्लादेश? चीन की शैतानी चाल में फंस गए मोहम्मद यूनुस, मुस्लिम देश में होने वाला है कुछ बड़ा!