India News (इंडिया न्यूज),Operation Sindoor: जहाँ एक तरफ AIMIM के नेता असदुद्दीन ओवैसी पूरी तरह से केंद्र सरकार के साथ कदम से कदम मिलाकर चल रहे हैं वहीँ उनकी पार्टी के एक नेता ने कुछ ऐसा कह दिया, जिसे जानने के बाद आपके पैरों तले जमीन खिसक जाएगी। दरअसल, AIMIM नेता वारिस पठान ने साफ अल्फ़ाज़ों में कहा कि हम सेना के साथ खड़े हैं। इसके अलावा उन्होंने कहा कि हम देश के गौरवशाली भारतीय मुसलमान हैं। हमें भारतीय होने पर गर्व है। उन्होंने कहा कि हम हमेशा देश के साथ खड़े थे, हैं और हमेशा खड़े रहेंगे।
प्रधानमंत्री का भी किया जिक्र
इतना ही नहीं, इस दौरान उन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी का जिक्र करते हुए कहा कि अगर मोदी पीएम हैं, तो क्या वो सिर्फ बीजेपी के हैं, वो पूरे देश के प्रधानमंत्री हैं। इसके साथ ही वारिस पठान ने कहा, “हम यहां किसी को खुश करने, देशभक्ति दिखाने या किसी की चापलूसी करने नहीं आए हैं। उन्होंने ये भी कहा कि, मोदी वारिस पठान के भी प्रधानमंत्री हैं। अगर हम देश के साथ खड़े हैं तो इसका मतलब ये नहीं है कि हम किसी पार्टी का समर्थन कर रहे हैं। हम देश की सेना के साथ खड़े हैं, किसी की ए टीम, बी टीम या सी टीम होने का सवाल ही नहीं उठता।
पाक में घुसकर…,
वहीँ वारिस पठान ने कहा कि, सेना ने पाकिस्तान में घुसकर आतंकियों को उनके गढ़ से खत्म कर दिया। जो बचे हैं उनसे भी निपटा जाएगा। 25 मिनट में 9 आतंकी कैंप नष्ट कर दिए गए। 100 से ज्यादा आतंकी मारे गए। यह हमारे लिए गर्व और बहादुरी की बात है कि हमारे जवानों ने इतना बड़ा काम किया। हम उन्हें सलाम करते हैं।