इंडिया न्यूज, नई दिल्ली :
Air force Wing Commander पाकिस्तानी फाइटर जेट एफ-16 के साथ डॉग फाइट करने वाले भारतीय वायुसेना के Wing Commander Abhinandan Varthaman का प्रमोशन हो गया है। उन्होंने बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद पाकिस्तान की नापाक हरकत का मुंहतोड़ जवाब देते हुए अमेरिकी एफ-16 को मार गिराया था। उन्हें अब ग्रुप कैप्टन बनाया गया है। बता दें कि अभिनंदन को शौर्य चक्र से भी नवाजा जा चुका है।
Air force Wing Commander जल्द सौंपी जाएगी नई रैंक
सैन्य सूत्रों ने बताया कि एयरफोर्स के बहादुर अधिकारी Abhinandan Varthaman का प्रमोशन हो गया है और वह अब ग्रुप कैप्टन होंगे। उन्हें जल्द ही नई रैंक सौंपी जाएगी। ग्रुप कैप्टन भारतीय थल सेना के कर्नल रैंक के बराबर है। पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान के बालाकोट में की गई आतंकी कैंपों पर एयरस्ट्राइक के बाद उपजे तनाव के बाद पाकिस्तानी लड़ाकू विमानों ने भारतीय सीमा में दाखिल होने की कोशिश की थी। भारत ने इसका मुंहतोड़ जवाब दिया था।
Air force Wing Commander POK में जा गिरे थे विंग कमांडर
अभिनंदन ने पाकिस्तान के एफ-16 विमान को गिरा दिया था। हालांकि, उनका विमान भी क्षतिग्रस्त हो गया था और इजेक्ट करने के बाद वह पीओके में जा गिर थे। भारत के दबाव में पाकिस्तान ने सकुशल उन्हें वापस भेज दिया था।
Read More :New Airforce Chief एयर मार्शल वीआर चौधरी होंगे अगले वायुसेना अध्यक्ष