नई दिल्ली (Republic Day): गणतंत्र दिवस पर होने वाले परेड में कर्तव्य पथ पर पहली बार भारतीय वायुसेना का गरुड़ दल मार्च करेगा। सेना अपनी ताकत को देश सामने प्रस्तुत करेगी। स्क्वाड्रन लीडर पीएस जैतावत गरुड़ दल का नेतृत्व करेंगे और स्क्वाड्रन लीडर सिंधु रेड्डी इस दल की कमांडर होंगी। गणतंत्र दिवस समारोह में भारतीय नौसेना के जासूसी विमान आईएल-38 को भी शामिल किया गया है। देश इस अवसर पर विशेष बलों और भारत में निर्मित मिसाइल शक्ति का प्रदर्शन करने के लिए पूरी तरह से तैयार है।
भारतीय नौसेना के आईएल-38एस डी विमान ने राष्ट्र को 44 वर्ष तक सेवाएं दी। इसे 17 जनवरी, 2022 को नौसेना के बेड़े से हटा दिया गया। इस विमान को 1977 में भारतीय नौसेना में शामिल किया गया था। अपने सेवा काल में यह विमान ने पूरी मजबूती से सेना का साथ देता रहा। आईएल-38 लंबे समय तक चलने वाला और सभी मौसमों के अनुकूल पर्याप्त ऑपरेटिंग रेंज वाला विमान था।
गणतंत्र दिवस परेड में 45 वायुसेना विमान और 5 हेलीकॉप्टर शामिल होगें
विंग कमांडर इंद्रनील नंदी ने बताया कि इस बार गणतंत्र दिवस पर भारतीय वायु सेना के 45 विमान शामिल होंगे। इसके साथ ही भारतीय नौसेना से एक और भारतीय सेना से चार हेलीकॉप्टर भी शामिल किए जाएंगे। उन्होंने कहा कि इसके अलावा मिग-29, राफेल, जगुआर, एसयू-30 आदि विमानों द्वारा एरो, एब्रस्ट, एरोहेड, डायमंड और अन्य जैसे कुल 13 फॉर्मेशन होंगे। इस प्रदर्शन से पूरा देश सेनाओं के पराक्रम को देखेगा।
गणतंत्र दिवस परेड की शुरूआत राष्ट्रपति के राष्ट्रीय ध्वज फहराने और राष्ट्रीय सलामी देने के साथ होगी। राष्ट्रीय ध्वज फहराने में फ्लाइट लेफ्टिनेंट कोमल रानी राष्ट्रपति की सहायता करेंगी।